Became a billionaire by getting divorced, included in the world's richest women, know how

तलाक लेते ही बन गई खरबपति, दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल,जानिए कैसे

एक महिला को तलाक के बाद हर्जाने के तौर पर इतने रुपये मिले कि वो दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीन में दवा बनाने वाली कंपनी शेंझेन कांगटई बॉयोलॉजिकल प्रोडक्ट कंपनी के चेयरमैन डु वेइमिन ने अपनी पत्नी युआन लिपिंग को तलाक दिया। हर्जाने के तौर पर उन्होंने अपनी पत्नी को कंपनी के 16.13 करोड़ शेयर दिए।

इसके बाद युआन दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं। सोमवार को शेयर बाजार बंद होने पर इन शेयरों की कीमत 3.2 अरब डॉलर (करीब 24 हजार करोड़ रुपये) थी। ४९ वर्षीय युआन कनाडा की नागरिक हैं और शेंझेन में रहती हैं।

युआन ने बीजिंग यूनिवर्सिटी से इकोनॉमी में ग्रेजुएशन किया है। कांगटई कंपनी के शेयरों की कीमत पिछले एक साल में दोगुने से अधिक हो गई है। फरवरी के बाद जब से कंपनी ने कोरोना की वैक्सीन बनाने की घोषणा की है, इसके शेयरों की कीमत लगातार बढ़ रही है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *