गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे

मुल्तानी मिट्टी कोई नया शब्द नहीं है इसका इस्तेमाल सदियों से त्वचा की सुंदरता एवं बालों की खूबसूरती के लिए उपयोग में लाया जा रहा है| प्राकृतिक सुंदरता पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के रूप में उपयोग हो रही है। अहम बात यह है कि मुल्तानी मिट्टी बहुत ही आसानी से उपलब्ध होती है और इसका उपयोग भी बहुत आसान होता है। आज आप इस लेख में जानेगे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे और मुल्तानी मिट्टी के नुकसान के बारें में।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे अनेक हैं जैसे पिंपल्स को दूर करना चेहरे में चमक लाना पिंपल्स के द्वारा गहरे दागों को हल्का करना और बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की झुर्रियों को भी कम करना.

मुल्तानी मिट्टी के फायदे –
त्‍वचा संबंधी अधिकांश समस्‍याओं को दूर करने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी एक अच्‍छा घरेलू नुस्‍खा है। आइए जाने त्‍वचा के लिए मुल्‍तानी मिट्टी के फायदे क्‍या हैं।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए –
किशोरावस्था में तैलीय ग्रंथियां (oil gland) ज्यादा सक्रिय होने के कारण अधिक मात्रा में चेहरे पर तेल उभर आता है। जिसके कारण से कील, मुहांसे चेहरे पर निकलने लगते हैं। इस दौरान आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग चेहरे पर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की सामग्री –
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक को बनाने के लिए आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, एक चम्मच ताजा दही, और दो से तीन बूंद नींबू का रस चाहिए।

इन सब को अच्छे से मिलाकर एक लेप बना ले और इसे साफ चेहरे पर एक फेस पैक की तरह लगा ले। फेस पैक पूरी तरह सूखने के बाद साफ एवं ठंडे पानी से धो लें, और यह जरूर याद रखें कि कोई भी फेस पैक लगाने के बाद एवं धोने के बाद चेहरे पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

यह फेस पैक आप हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं| दही और नींबू का रस चेहरे के अत्यधिक तेल को साफ करने में मदद करते हैं और मुल्तानी मिट्टी भी अधिक तेल को सोख लेती है।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक मुहांसों के लिए –
मुंहासों का चेहरे पर निकलने के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे कि तैलीय त्वचा(oily skin), खाने पीने में बदलाव, नींद की कमी और शरीर में हार्मोन के असंतुलन। कारण कोई भी हो परंतु मुहांसों को multani mitti के द्वारा कम किया जा सकता है या फिर पूरी तरीके से हटाया भी जा सकता है। मुंहासों पर लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग इस तरीके से होता है।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक मुहांसों के लिए सामग्री –
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, एक चम्मच चंदन की लकड़ी का पाउडर और पैक बनाने के लिए या लेप बनाने के लिए गुलाब जल। इन तीनों को मिलाकर ले और चेहरे पर लगा लें। पैक सूखने पर साफ पानी से हल्के हाथों द्वारा चेहरे पर मसाज कर धो लें।

यदि आपके मन में प्रश्‍न है कि इस फेस पैक को कब लगाएं तो इस फेस पैक आप रोजाना नहाने के पहले या नहाने के बाद भी लगा सकते हैं। मुल्‍तानी मिट्टी (multani mitti) चेहरे से तेल को कम करने में मदद करती है और चंदन एवं गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। जिससे मुंहासों को राहत मिलती है और नए मुंहासे निकलना भी कम हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *