बाइक रिव्यु ; जाने ट्रायम्फ रॉकेट 3 जी.टी के फीचर्स और कीमत के बारे में

ब्रिटेन बेस कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने अपनी नई क्रूजर बाइक रॉकेट 3जीटी बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल कंपनी ने रॉकेट क्रूजर बाइक के आर और जीटी नाम के दो वेरियंट्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसे पहले ट्रायम्फ मोटरसाइकल कंपनी ने दिसंबर 2019 में ट्रायम्फ रॉकेट आर वेरिएंट को ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

जाने रॉकेट 3 जी.टी में दिए गए इंजन बारे में

ट्रायम्फ मोटरसाइकल कंपनी ने नई क्रूजर रॉकेट 3 जी.टी में आपको 2.5 लीटर 3 सिलिंडर के साथ 2485 सीसी का इंजन देखने की मिलेगा। और यह इंजन 165 बीएचपी की पॉवर के साथ 221एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने अपनी नई रॉकेट 3 जी.टी मे 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है।इसके अलावा इस नई क्रूजर बाइक में ट्विन 320एमएम और सिंगल 300 एमएम रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

जाने ट्रायम्फ रॉकेट 3 जी.टी के डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में

ट्रायम्फ मोटरसाइकल कंपनी के की दोनों क्रूजर बाइक (रॉकेट 3 आर और रॉकेट3 जी.टी ) की डिज़ाइन काफी हद तक एक दूसरे से मिलती है। इसके साथ ही ट्रायम्फ मोटरसाइकल की रॉकेट 3 जी.टी में आपको डीआरएसएल और ट्विन एलइडी हेडलैम्प्सके साथ देखने को मिलेगी। इसके अलावा रॉकेट 3 जी.टी में आपको टियर ड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने रॉकेट 3 जी.टी को आकर्षक लुक देने के लिए फ्रंट में 431 एमएम के टायर और पीछे की तरफ 406 एमएम दिए है।

जाने रॉकेट जी.टी में दिए फीचर्स के बारे में

ट्रायम्फ मोटरसाइकल अपनी नई क्रूजर बाइक रॉकेट 3 जी.टी में टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया है। इस टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल की मदद से ओडोमीटर,एबीएस स्टेटस ,टेकोमीटर , और ट्रिप मीटर की जानकारी मिलती है। इसके अलावा रॉकेट 3 जी.टी में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, की-लेस इग्निशन, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हीटेल ग्रिप्स,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,डेटिकेटेड ग्रो प्रो कंट्रोल,एबीएस, के साथ रोड और राइडर कफीगर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कीमत

ट्रायम्फ मोटरसाइकल की नई क्रूजर बाइक रॉकेट 3 की जी.टी शुरूआती कीमत 18 रुपय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *