Blue blood of this unique animal sells for 10 lakh rupees a liter.

इस अनोखे जानवर का नीला खून बिकता है 10 लाख रुपये लीटर जानिए इसके बारे में

आप सभी जानते हैं कि सभी जानवरों और आदमियों का खून लाल होता है ना कि नीला आज हम आपको एक ऐसे ही जानवर के बारे में बता रहे हैं.जिसका खून नीला होता है और उसका खून 10 लाख रुपये लीटर बिकता है यह जानवर है कौन सा तो चलिए आपको बताते हैं.

हम जिस जानवर की बात कर रही हैं वह एक केकड़ा है जो कि समुद्र में पाया जाता है इसका रंग लाल नहीं है इस कारण नीला है जिसके कारण इश्क की डिमांड बहुत ज्यादा है.इस केकड़े का नाम हॉर्स-शू केकड़े है।

इसका नाम हॉर्स-शू केकड़ा इसलिए रखा गया है क्योंकि इसकी बनावट घोड़े के नाल जैसी होती है। वहीं इसका वैज्ञानिक नाम Limulus Polyphemus है। वहीं इस केकड़े का खून कोई हजारों में नहीं बल्कि, 10 लाख रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है।

आपको बता दें कि हर साल 500000 एकड़ का खून निकाला जाता है वही सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस जीव को इसकी खूबी के लिए ही मार दिया जाता है. इसके खून में कॉपर बेस्ट हीमोसाइनिन नाम का पदार्थ होता है, जिसके चलते इसके खून का रंग नीला होता है। इस केकड़े के खून को मानव शरीर के अंदर इंजेक्ट कर खतरनाक बैक्टीरिया की पहचान की जाती है।

इसके खून से कैंसर से लड़ने वाली मरीजों के लिए दवाइयां बनाई जाती है जिससे मानव शरीर के लिए है बहुत ही फायदेमंद साबित होता है और इन्हें उन्हीं की वजह से इन्हें मारा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *