Holi has not been celebrated in these villages for 100 years, knowing your reason will blow your senses

इस गांव में होली मनाना माना जाता है अशुभ, वजह जान कर हो जाएगे हैरान

दोस्तों आपको बता दे की ये मामला है रायगढ़ जिले के बरमेला व्लाक के हट्टापाली समेत अमलीपाली, छिंदपतेरा, मंजूरपाली, जगदीशपुर का। जहां लोगों में ये खौफनाक कहानी काफी चर्चित है।

दोस्तों आपको बता दे गांव में न तो होलिका दहन होता है न ही रंग खेले जाते हैं। गांव लोगों का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं है कब से गांव में होली नहीं मनाई गई। जब से उन्होंने होश संभाला है तब से पूर्वजों से होली न मनाने की बात सामने आई है।

दोस्तों आपको बता दे गांव वालों का कि कई सालों पहले एक जमींदार ने यहां होली खेली थी जिसके बाद गांव में एक शेर गांव में आ गया था और उस जमींदार को उठाकर ले गया था।

दोस्तों आपको बता दे इस घटना के बाद गांव के एक बैगा को एक सपना आया। जिसके बाद उसने गांव वालों से कहा कि गांव में मंजुरपलिहिन देवी का मंदिर बनाना होगा और उसकी पूजा करने से सबकी रक्षा होगी। साथ ही उसने कभी होली न मनाने के निर्देश दिए। इसके बाद गांव के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि अब से होली नहीं मनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *