प्यार में पड़ते ही लड़कियों के इस अंग में आते है बदलाव,जानिए आप भी

अक्सर हमने यह देखा है की जब हम अपने प्यार के सामने जाते है या उन्हे देखते है तो हमारे दिल की धडक़न तेज और गाल गुलाबी हो जाते है। नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आखिर ऐसा होता क्यो है।

दरअसल इसके पीछे एक वजह ये है कि बर्मिंघम विश्वविद्यालय के शोध से पता चला है कि अगर आप किसी लडक़ी के प्यार में तो आपके बॉड़ी में कहीं तरह के बदलाव आ जाते है।

जैसे कि धडक़न का तेज होना, गालों का गुलाबी होना या फिर अपने प्यार को देखते है पसीने आ जाना आदि ये सब प्यार का ही असर है।वह इसलिए होता है क्योंकि हमारे बॉडी में एड्रेनालाइन जैसे हार्मोंन का स्तर हमारे बॉडी में बढ़ जाता है।

इसी वजह से हमारे बॉडी में पसीना और घबराहट होने लगती है। शोधकर्ता ने बताया कि जब आप कभी भी नर्वस होते हो तो ये लक्षण आप में नजर आने लगते है।

लेकिन जब आप किसी लडक़ी के प्यार में हो तो वे इस ओर ईशारा करता है कि आप अपने साथी का साथ पाना चाहते है, और उसके साथ समय बिताना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *