दुनिया के इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

  1. वेनेजुएला

वेनेजुएला दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित एक देश है । दोस्तों दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है । यहां पेट्रोल की कीमतें इतनी सस्ती हैं कि आपको भरोसा नहीं होगा । वेनजुएला में पिछले 20 सालों से पेट्रोल के दाम में परिवर्तन नहीं हुआ है । 20 साल बाद जब दाम बढ़े तो इसकी कुल कीमत 0.1 अमेरिकी डॉलर के बराबर हुई हैं । अब अगर 0.1 डॉलर को भारतीय रुपए में बदलें को इसकी कुल कीमत 6.53 रुपए है ।

  1. सउदी अरब

सउदी अरब मध्यपूर्व में स्थित एक सुन्नी मुस्लिम देश है । यह एक इस्लामी राजतंत्र है सऊदी अरब की धरती रेतीली है | इस देश में क्राइम लगभग ना के बराबर है | तो वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब दुनियाँ का दूसरा ऐसा देश है जहाँ पर पेट्रोल सबसे सस्ता मिलता है | यह देश दुनियाँ भर में कच्चे तेल की सप्लाई करता है जिस कारण इस देश में भी पेट्रोल की कीमत काफी कम है | सउदी अरब में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 0.47 सउदी रियाल है । जो भारतीय रूपये के अनुसार 8.18 रुपए है ।

  1. लीबिया

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर लीबिया देश है | लीबिया में भी पेट्रोल की कीमतें बहुत कम हैं । यहां भी पेट्रोल की कीमत को अमेरिकी डॉलर के हिसाब से तय किया जाता है । लीबिया में पेट्रोल की कीमत 0.14 प्रति लीटर है । इसे भारतीय रुपए में बदलें तो इसकी कुल कीमत 9 रुपए 14 पैसे बनती है ।

  1. मिस्र

दोस्तों मिस्र तो वैसे अपने इतिहास के लिए पूरी दुनियाँ में जाना जाता है | इसका इतिहास कई हजारो वर्ष पुराना है | लेकिन यह इस लिस्ट में किसी दूसरी खूबी के कारण जाना जाता है | इजिप्ट यानी की मिस्र दुनियाँ के सबसे पेट्रोल वाले देशो में चौथे नंबर पर है | मिस्र में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 3.6 इजिप्शियन पॉउंड है | जिसे अगर रुपए में बदलें तो इसकी कुल कीमत 13.27 रुपए बनती है |

  1. अल्जीरिया

अफ्रीका में पड़ने वाला अल्जीरिया देश भी इस लिस्ट में शामिल है | अल्जीरिया इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है | ये देश यूरोपीय देशो की जल सीमा से सत्ता हुआ है | अल्जीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 40.30 अल्जीरियन दिनार है | वहीं भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह रकम 23.10 है |

  1. कुवैत

कुवैत पश्चिम एशिया में स्थित एक संप्रभु अरब अमीरात है | खाड़ी देशो में स्थित कुवैत का इस लिस्ट में होना तो बनता है | तेल भंडारण के मामले में कुवैत दुनिया का पांचवां सबसे समृद्ध देश और प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से यह दुनिया का ग्यारहवां सबसे धनी देश है | दुनियाँ के सबसे सस्ते पेट्रोल की कीमत वाले देशो में कुवैत छठवें नंबर पर है | यह देश भारत समेत दुनियाँ के कई देशो में तेल की सप्लाई करता है | कुवैत में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 0.11 कुवैती दिनार है जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक 23.98 रूपये है |

  1. बहरीन

दोस्तों एक द्वीप पर बसा हुआ बहरीन अरब जगत का हिस्सा है | बहरीन दुनियाँ में सबसे अधिक तेल निर्यात करने वाले देशो में गिना जाता है | यह दुनियाँ का सातवां ऐसा देश है जहाँ पर पेट्रोल सबसे कम दाम पर मिलता है | बहरीन में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 0.14 बहरीनी दिनार है । इसे रुपए में बदलें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 24.27 रुपए है ।

  1. तुर्कमेनिस्तान

तुर्कमेनिस्तान मध्य एशिया में बसा एक तुर्किक देश है | यह एक फ़ारसी शब्द है जिसका मतलब है तुको की भूमि | इसको तुर्कमेनिया के नाम से भी जानते है | यह देश दुनियाँ में सबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशो में आठवें नंबर पर आता है | इस देश में पेट्रोल बहुत ही कम दाम पर मिलता है ।

  1. कतर

दुनियाँ के सबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशो की लिस्ट में अगला नाम क़तर का आता है | यह देश इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है | क़तर देश में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत काफी कम है | इस देश में 1 लीटर पेट्रोल 1.80 कतरी रियाल पर मिलता है | वहीं अगर बात करें भारतीय रूपये में तो इसकी कीमत 32.31 होगी | जो की भारत के मुकाबले भारत से भी कम दाम में है |

  1. ओमान

दोस्तों दुनियाँ के 10 सबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशो की लिस्ट में ओमान दसवें नंबर पर है | ओमान पेट्रोल के मामले में एक समृद्ध देश है | यहाँ पर पेट्रोल की कमी नहीं है | इस देश में पेट्रोल की कीमत 0.30 ओमान रियाल है जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 50.95 रूपये है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *