Check the balance of any Bank Account sitting at home like this

घर बैठे किसी भी Bank Account का Balance Check करें ऐसे

1 State Bank of India Bank Balance Check Miss Call Number (SBI)

अगर आप आपके State Bank of India Account इंक्वायरी, mini statement, Check करना चाहते हैं। आप नीचे बताए गए नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं या आपके Account details जानने के लिए Sms Send कर सकते हैं

SBI Bank (State Bank of India) Balance Enquiry Miss Call Number- 09223766666

Last 5 ट्रांजैक्शन मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए (मिस कॉल नंबर)- 09223866666

SBI BANK का बैलेंस SMS से चेक करने के लिए- BAL लिखे और – 09223766666 भेजें.

Bank स्टेटमेंट Details में Check करने के लिए SMS भेजें- MSTMT लिखें और 09223866666 नंबर पर भेजें.

2 Bank of India Account Balance कैसे देखें (Miss Call number BOI)

Miss Call number:- 09015135135

3 Bank of Maharashtra Bank Balance Check (Enquiry) कैसे करें Miss Call Number

अगर आपका Account महाराष्ट्र Bank में है। Bank ऑफ महाराष्ट्र में Bank बैलेंस कैसे चेक करते हैं। अपना बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर Bank स्टेटमेंट डिटेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bank of Maharashtra Check Balance Enquiry Miss Call Number-1802334526

4 Punjab National Bank Account Balance Check कैसे करें (Miss Call Number PNB)

पंजाब नेशनल Bank का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर से मिस कॉल देकर Bank Account Balance Details की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Punjab National Bank बहुत तेजी से फैल रहा है और आगे भी बहुत सारे कस्टमर को इसकी हेल्प मिलेगी।

Punjab National Bank का बैलेंस चेक करने के लिए नंबर-(Miss Call number)- 1800221908

PNB(Punjab National Bank) Account Balance Check करें- 02227811200credit: third party image reference

5 Axis Bank Balance Check कैसे करें (Enquiry Missed Call number)

अगर आप अपना Axis Bank Account का बैलेंस, Mini Statement चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर से मिस कॉल देकर Bank Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Your Axis Bank Account Balance Check Number- Dial 18004195959

Mini statement of Axis Bank Account Balance number- 18004196969

आपके Axis Bank Account Balance Details में जानने के लिए नंबर-18004195858

आपके Axis Bank Account Balance Mini Statement details में जानने के लिए Missed Call नंबर- 18004196868

6 HDFC Bank Balance Check कैसे करें [Enquiry Missed Call number]

अगर आप HDFC Bank के कस्टमर है तो आप अपने Bank बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं

Just Number Dial कीजिए और अपने Message inbox में Bank Information प्राप्त कीजिए

HDFC Bank Balance Check Missed Call number [Enquiry]- 18002703333

7 ICICI Bank Balheck कैसे करें Missed Call number [Enquiry]

यदि आप आईसीआईसीआई Bank यह कस्टमर है, तो अपना Bank बैलेंस इनफार्मेशन मिस कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर अपना बैलेंस देख सकते हैं.

ICICI Bank Balance Check Miss Call number – 02230256767

8 Citi Bank Balance कैसे Check करें Miss Call number

यदि आपका Citi Bank में Account है। यदि सिटी Bank से आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है या अपडेट नहीं किया हुआ है तो हम आपको निश्चित रूप से recommend करना चाहेंगे कि बिना मोबाइल नंबर अपडेट किए मिस कॉल देने की कोशिश ना करें। अगर आप मिस कॉल दे देते हैं तो Bank बैलेंस इनफार्मेशन जाने में प्रॉब्लम आ सकती है।

इसलिए CitiBank Balance Check करने के लिए पहले अपडेट करवाएं।

CitiBank Balance Check Miss Call number- “Bal” last four digits of debit card / ATM card लिखकर और 9880752484 or 52484

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *