यहाँ गाँव में 18 साल से पैदा नहीं हो रहे हैं बच्चे,वजह जानकर आप हो जाएंगे

हम बात कर रहे हैं जापान की जापान एक ऐसा गांव है जिसमें 18 साल से एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ वहां के लोगों का मानना है ,कि यहां पर भूतों का वास है जिसकी वजह से यहां बच्चे पैदा नहीं होते लोग यहां पर बच्चों की कमी को पूरा करने के लिए उनके पुतले लगाते हैं खुश रहने और दूसरों को खुश रखने के लिए इस तरीके का लोग इस्तेमाल करते हैं.

आयानो कहती हैं, इस गांव में किसी बच्चे का जन्म हुए एक एक लंबा समय बीत चुका है। आयानो पिछले 7 सालों से डॉल फेस्टिवल को बढ़ावा दे रही हैं। उनकी इच्छा है यहां ज्यादा से ज्यादा बच्चे दिखें, इसलिए जगह-जगह बच्चों के पुतले बनाकर लगा रही हैं।

लोगों का मानना है कि एक राजा हुआ करता था जिसके बहुत सारी संताने थी उसे अपनी सारी संतानों पर घमंड था एक दिन उसने अपने संतानों से एक छोटे से गांव को लूटने को कहा जिसे उसकी संतान उसे लूट कर लाई तब वह आदमी राजा के घर पहुंचा और उसने कहा कि जिस संतान का तुम घमंड करते हो वह संतान अब इस धरती पर कभी पैदा नहीं होगी।

तब से वहां आज तक कोई भी संतान पैदा ना होगी और लोग उस चीज को लेकर आज भी अफसोस मानते हैं. जापानी की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है यानी यहां बुजुर्ग लोगों की संख्या ज्यादा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की संख्या काफी हद तक कम है। ऐसे क्षेत्रों में लगातार जन्मदर गिरने के कारण रोजगार के अवसर भी खत्म हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *