अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख लोग संक्रमित

पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनिया के 64 देशों को आर्थिक मदद करेगा.

अमेरिका ने कहा है कि वह 64 देशों को 174 मिलीयन डॉलर (लगभग 1302 करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता देगा. इसमें भारत को मिलने वाली 2.9 मिलीयन डॉलर की रकम भी शामिल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में देश के लोगों की सहायता और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए शुक्रवार को दो हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका में करीब एक लाख लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है जबकि देशभर में इससे 1500 लोगों की जान जा चुकी है।

संख्या में इजाफा होने के साथ ही ट्रंप ने इस महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सा उपकरणों और तैयारियों को लेकर भी उठाए जाने वाले कई कदमों को घोषणा की। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में विधेयक पर हस्ताक्षर करने के साथ ही ट्रंप ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि ” मदद आने वाली है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *