Covid-19 Alert : राजस्थान में फिर बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बेकाबू हो जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में लॉकड़ाउन लगा दिया जिसके बाद कोरोना के मामलों में तो गिरवट आयी लेकिन मृत्यू दर बहुत ही ज्यादा चिंताजन है।

जिसके चलते सीएम गहलोत ने कहा- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए जन अनुशासन पखवाड़ा एवं महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन जैसे सख्त कदमों का असर दिखने लगा है, लेकिन संक्रमण की स्थिति एवं मृत्यु दर अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

ऐसे में हमें लॉकडाउन की और अधिक सख्ती से पालना करने के साथ ही सामाजिक व्यवहार में संयम और अनुशासन को लगातार बरकरार रखना होगा। तभी हम कोविड के खतरे को कम कर पाएंगे। वीसी के माध्यम से कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर उच्च स्तरीय समीक्षा की गई।

अशोक गहलोत के इन बयानों के बाद से तथा कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए बताया जा रहा है की सीएम गहलोत राजस्थान में 31 मई या 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ा सकते है आज गहलोत अपने के कैबिनेट के साथ बैठक कर यह फैसला ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *