CSC Center कैसे खोलें-सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल सर्विस पोर्टल

CSC Digital Service Center कैसे खोले, CSC Digital Seva Kendra Registration करे, CSC Citizen Services Portal Login & Helpline Number, CSC Digital Service Center खोलने के लिए आवेदन करे

नमस्कर दोस्तों-आपको इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको यही बताएँगे कि आप किस प्रकार CSC Center खोल सकेंगे, उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है, आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं, पात्रता क्या हैं, इत्यादि।

इन सभी जानकारियों की प्राप्ति हेतु कृपया यह आर्टिकल अंत तक ज़रूर पढ़ें। CSC Center के ज़रिए लोगों को शिक्षा, कृषि, बैकिंग और वित्तीय सर्विसेज़, मनोरंजन, स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान से जुड़ी सर्विसेज़ सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी,

अर्थात ई- गवर्नेंस सेवाएँ CSC Center के ज़रिए लोगों को कम वक्त तथा लागत में सरकार द्वारा प्रदान की जा सकेगी। इसके ज़रिए लोग अपना काम जो ऑनलाइन से जुड़ी हुई हो बे आसानी से पूरा कर पाएंगे। तो आपको ये आर्टिकल बोहोत ही ध्यान से पढ़ना पड़ेगा ताकि एक भी जानकारी आपसे छूट न जाये।

CSC से जुड़ी कुछ जानकारियाँ:

CSC अर्थात् सामान्य जन सेवा केंद्र (Common Service Center), जिसके ज़रिए विभिन्न प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड के लिए एप्लाई किया जा सकता है, जैसे कि- जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, इत्यादि।

Center में होने वाले काम:

CSC Center में निम्नलिखित प्रमाण पत्र तथा आईडी कार्ड के हेतु आवेदन किया जा सकेगा-

  1. पैन कार्ड (Pan Card)
  2. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  3. पासपोर्ट (Passport)
  4. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  5. निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  6. जन्म तथा मृत्यु का प्रमाण पत्र (Birth and Death Certificates)
  7. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  8. आय का प्रमाण पत्र (Income Certificate)

CSC Center के द्वारा इस प्रकार आय करें:

CSC Center के द्वारा जो काम किया जाता है उसके लिए आपको कमीशन की प्राप्ति होगी। हर काम के लिए अलग-अलग कमीशन की प्राप्ति होती है। इससे संबंधित अधिक इंफॉरमेशन हेतु आप csc.gov.in को विज़िट करें।

CSC VLE से संबंधित कुछ जानकारियाँ:

VLE अर्थात् क्षेत्र आधारित उद्यमी। VLE के ज़रिए ही सभी CSC Center चलते हैं। आपके आवेदन को स्वीकृति मिलने पर VLE के ज़रिए ही आप CSC Center चला सकेंगे।

Center को खोलने हेतु पात्रता:

CSC Center को खोलने हेतु पात्रता निम्नलिखित है-

  1. आवेदक भारत का रहने वाला होना चाहिए।
  2. जो आवेदन करने में इच्छुक हो उनके पास खुदका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं।
  3. जो आवेदन करना चाहते हैं उनका उम्र 18 साल से ज़्यादा का होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास सेंटर हेतु पूरा स्थान होना चाहिए।
  5. आवेदन करने हेतु पैन कार्ड या आधार कार्ड होना भी जरूरी है।।
  6. आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।

CSC Center को खोलने हेतु आवश्यक चीज़ें:

CSC Center को खोलने हेतु कुछ चीज़ें जिनका रहना आवश्यक है वे नीचे दिए गए हैं-

  1. स्कैनर (Scanner)
  2. 500 GB हार्ड डिस्क (Hard Disk) तथा रैम (RAM) वाले दो से ज़्यादा कम्प्यूटर
  3. ब्लैक एवं कलर प्रिंटर (Black and Color Printer)
  4. लाइसेंस सहित ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) कम्प्यूटर में रहे यह ज़रूरी है
  5. पेन ड्राइव (Pen Drive)
  6. एक डिजिटल कैमरा (Digital Camera) और एक वेब कैमरा (Web Camera) रहे यह भी ज़रूरी है
  7. एक अच्छा राउटर (Router) अच्छी इंटरनेट स्पीड के हेतु रहना आवश्यक है
  8. चार घंटों से ज़्यादा का बैटरी बैकअप (Battery Backup) सेंटर में रहना भी आवश्यक है

CSC Center को खोलने के हेतु आवेदन की प्रक्रिया:

CSC Center को खोलने के हेतु आवेदन की प्रक्रिया यह है-

  1. सबसे पहले आपको सामान्य जन सेवा केंद्र (Common Service Center) की ऑफिसियल वेबसाइट अर्थात् csc.gov.in को विज़िट करना पड़ेगा।
  2. इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
  3. यहाँ पर Apply का जो सेक्शन होगा उसमें आपको New Registration के लिंक को क्लिक करना पड़ेगा।
  4. फिर आपको मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड को भरना पड़ेगा एवं “Submit” का जो लिंक होगा उसको क्लिक करना पड़ेगा।
  5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP तथा ई-मेल आईडी आपको भरना पड़ेगा।
  6. फिर आपको “Submit” का जो लिंक होगा उसको क्लिक करना पड़ेगा।
  7. इसके बाद आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा।
  8. फिर फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी आपको सही-सही भरनी पड़ेगी तथा VID नंबर भरना पड़ेगा आपके ई-मेल आईडी के ज़रिए ।
  9. इसके बाद आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज आ जाएगा।
  10. इस पेज पर आपको सेंटर की सभी इंफॉरमेशन प्रदान करनी होगी और फोटो के ज़रिए CSC का स्टेटस निश्चित करना पड़ेगा।
  11. अंत में इंफॉरमेशन के अप्रूवल के पश्चात आईडी, डीजी लॉकर एवं पासवर्ड की इंफॉरमेशन आपके ई-मेल आईडी पर भेज दी जाएगी। इसके बाद “Submit” पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।

इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

फॉर्म भर लेने के पश्चात आपको फॉर्म रेफरेंस नंबर अवश्य ही नोट कर लेना चाहिए क्योंकि इसके ज़रिए आप अपनी आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकेंगे।

हम यह उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको ज़रूर अच्छा लगा होगा और आपके हेतु लाभकारी सिद्ध होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह अपने बहूमुल्य कमेंट के ज़रिए हमें अवश्य बताएँ।

कुछ सामान्य प्रश्न तथा उनके उत्तर (FAQs):

VLE का जो फुल फॉर्म है वह क्या है?

VLE का फुल फॉर्म Village Level Entrepreneur है।

Common Service Center खोलने के हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए कितना शुल्क लगता है?

Common Service Center खोलने के हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगता है।

पूरे देश में कुल कितने Common Service Center हैं?

पूरे देश में फिल्हाल लगभग 255798 CSC ID तथा 687 जिले CSC हैं।

CSC का सेण्टर खोलने के लिए क्या गरीब आदमी आवेदन कर पाएंगे?

जी हाँ, सभी लोग आवेदन कर पाएंगे अगर बे पात्रता रखते हो तो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *