Delhi-Noida border will remain sealed in unlock, District Magistrate stated the reason

अनलॉक में भी सील रहेगा दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, जिलाधिकारी ने बताई वजह

अनलॉक की शुरूआत में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए कहा कि नोएडा-दिल्ली सीमा पर यथास्थिति बनी रहेगी, यानी बॉर्डर सील ही रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 दिनों में सामने आए कोरोना के मामलों में 42 प्रतिशत केसों का स्रोत दिल्ली
है।

ऐसे में स्वास्थ्य और पुलिस विभागों के साथ परामर्श और सहमति के बाद सार्वजनिक हित में बॉर्डर को सील रखने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन 5.0 में पहले की तरह शहरी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत दुकानों को एकान्तर के आधार पर खोलने की व्यवस्था रहेगी।

दुकानदारों और व्यापार मंडल के अनुरोध के आधार पर, श्रम विभाग को दुकानदारों/व्यापार मंडल के साथ परामर्श के बाद अलग से साप्ताहिक अवकाश को संशोधित करने और सूचित करने का निर्देश दिया है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *