सुबह उठते ही भूलकर भी न करें ये 4 गलतिया

1. लड़ाई-झगड़ा : आप सुबह उठते ही कुछ देर अपने साथ बिताएं व किसी से बहस में न उलझें। लड़ाई-झगड़ा तो कतई न करें वरना बहुत ज्यादा समय तो आपको अपना मूड ठीक करने में लगाना पड़ेगा और समय बर्बाद होगा, सो अलग।


2. धूम्रपान व शराब न पीएं : वैसे तो धूम्रपान व शराब किसी भी समय पीने से नुकसान ही होता है, लेकिन खासकर सुबह पीने से कैंसर होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है। साथ ही आपके दूसरे जरुरी काम भी समय पर नहीं हो पाते हैं।

3. मसालेदार खाना न खाएं : सुबह नाश्ता जरुर करें, लेकिन मसालेदार खाना न खाएं। हल्का और पौष्ट‍िक खाना ही खाएं तो दिनभर आलस से दूर रहेंगे।


4. कॉफी न पीएं : दिन की शुरुआत कॉफी पीकर न करें। सुबह कॉफी पीने से कॉर्टिसोल का लेवल बढ़ जाता है जो हानिकारक होता है। अपना दिन शुरु करने के कुछ घंटे बाद आप कॉफी का सेवन करें तो बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *