वैक्सिंग के बाद हो जाते हैं स्किन पर दानें? अपनाएं ये घरेलू उपाय
एलोवेरा के जरिए इलाज
सबसे पहले एक एलोवेरा का पत्ता लें। पत्ते को काटकर अच्छी तरह से कटोरी में जेल निकाल लें। अब इस जेल को वैक्सिंग वाली जगह पर लगाएं। जेल को रातभर त्वचा पर लगे रहने दें।

टी ट्री ऑयल
एक चम्मच ऑलिव ऑयल में दो से तीन बूंद टी ट्री ऑयल मिला लें। इस मिश्रण को दाने निकलने वाली जगह पर लगाकर कुछ मिनट मसाज करें। इसे रातभर लगा रहने दें। वैक्सिंग कराने के बाद कुछ दिनों तक आप इसे रोजाना लगाएं।
सेब का सिरका
एक मात्रा में सेब के सिरके को लेकर उतना ही पानी में अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे रूई की मदद से वैक्सिंग वाले स्थान लगाएं। करीब 10 मिनट तक रुकने के बाद त्वचा को पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में दो बार करें। इस मिश्रण के एस्ट्रिजेंट और एंटीसेप्टिक गुण वैक्सिंग के बाद दानों से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

विच हेजल
विच हेजल सॉल्यूशन में रूई को डुबोकर वैक्सिंग वाली जगह पर लगाएं। कुछ देर तक विच हेजल को सूखने दें। यह लगाने के बाद इसे धोने की आवश्यकता नहीं रहती है।