Do you know what the terminus, central and junction mean

क्या आप जानते है कि टर्मिनस, सेन्ट्रल और जंक्शन का क्या मतलब होता है

कुछ स्टेशन के नाम के अंत पर टर्मिनस, सेन्ट्रल और जंक्शन लिखा होता है और ये शब्द उस स्टेशन के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. आपने कई ट्रेन पर सफर किया होगा और कई बार कई स्टेशनों पर भी गए होंगे कुछ स्टेशनों के अंत में आपने देखा होगा कि टर्मिनस, सेन्ट्रल और जंक्शन लिखा होता है. लेकिन क्या आपने कभी पता करने की कोशिश की है कि ये क्यों लिखा होता है और इनका क्या मलतब होता है. अगर आपको भी इनके बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

टर्मिनस या टर्मिनल
सबसे पहले तो आपको बता दे कि अगर किसी स्टेशन पर पर टर्मिनल या टर्मिनस लिखा है तो इसका मतलब ये होता है कि आगे रेलवे ट्रैक नहीं है यानी ट्रेन जिस दिशा से आई है वापस उसी दिशा में जाएगी वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल देश में 27 ऐसे स्टेशन हैं जहां टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ है.

सेन्ट्रल

अब आपको बता देते है रेलवे स्टेशन के अंत में सेन्ट्रल क्यों लिखा होता है और इसका मतलब क्या होता है दरअसल सेन्ट्रल स्टेशन लिखे होने का मतलब है कि उस शहर में एक से अधिक रेलवे स्टेशन हैं और वो उस शहर का सबसे पुराना स्टेशन होता है इसके अलावा इसका दूसरा अर्थ ये भी होता है कि ये स्टेशन उस शहर का सबसे व्यस्त रहने वाला स्टेशन है. आपको बता दे कि फिलहाल भारत में कुल 5 सेन्ट्रल स्टेशन हैं.

जंक्शन

स्टेशन में अंत में जंक्शन क्यों लिखा होता है और इसका क्या मतलब होता है दरअसल जब किसी स्टेशन के नाम के अंत में जंक्शन लिखा होता है तो इसका मतलब ये होता है कि उस स्टेशन पर ट्रेन के आने जाने के लिए एक से अधिक रास्ते हैं. यानी ट्रेन एक रास्ते से आ सकती है और दो अन्य रास्तों से जा सकती है इसलिए ऐसे स्टेशन के अंत में जंक्शन लिखा होता है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *