Do you know which part of the body that does not burn even in fire?

क्या आप जानते है कि शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता

सवाल.. हमारा सवाल यह है कि शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो आग में जलने के बाद भी नहीं जलता? यानि शरीर का वो अंग जो आग में जलने के बाद भी भस्म नहीं होता.

जवाब.. अब यूँ तो हमें यकीन है कि आप लोगो को इस सवाल का जवाब जरूर पता होगा. मगर फिर भी जो लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे है, उनकी सहूलियत के लिए हम बता दे कि इस सवाल का सीधा सा जवाब नाख़ून है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे नाख़ून आग में नहीं जलते. शायद यही वजह है कि जब कोई व्यक्ति मरता है, तब उसके नाख़ून भी उसकी अस्थियो के साथ बहाने के लिए ले जाए जाते है. गौरतलब है कि यह तो केवल एक छोटा सा सवाल था.

मगर हम उम्मीद करते है कि अगर आपके जीवन में कभी कोई मुश्किल सवाल आएं या आपको कभी किसी को मुश्किल सवाल का जवाब देना पड़े, तो आप उस सवाल का जवाब देने में जरूर कामयाब हो. हालांकि हम आपसे ये जरूर कहना चाहते है कि अगर आप कभी किसी क्विज या इंटरव्यू में जाएँ तो अपनी मानसिकता को पूरी तरह से जाँच परख कर और पूरी तैयारी के साथ ही जाएँ.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *