Do you know why Chinese products (mobile) are so cheap?

क्या आप जानते है कि क्यों चायनीज प्रोडक्ट (मोबाइल) इतने सस्ते क्यों होते है

अगर बात करे चाइना के मोबाइल की तो बाकी के देशो की बड़ी कंपनियों से बहुत सस्ते है l जैसे Chinese Mobile में आपको 3 GB RAM , Display 5.5 inches , 13 MP Primary Camera , 3000 mAh के साथ सिर्फ 9000 में मिलता है और samsung और sony लगभग उसी Specification के साथ में आपको 20000 का मिलता है l

ऐसा नहीं है कि चाइना में सिर्फ सस्ते प्रोडक्ट बनते है चाइना में तीन तरह के प्रोडक्ट बनते है High Quality , Medium और Low Quality जिसको जैसा प्रोडक्ट चाहिए चाइना उसे वैसी ही कीमत में प्रोडक्ट सप्लाई करता है l लेकिन चाइना के सस्ते प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिकते है l तो चलिए जानते है l

चाइना के प्रोडक्ट सस्ते क्यों है

  1. Cheap Labour –
    ये चाइना के सस्ते प्रोडक्ट की मुख्य बजहो में से एक है l अगर किसी देश ( American Labour ) में 7$- 8$ चार्ज लगता है तो चाइना में सिर्फ 5$लगता है l Cheap Labour की बजह से ज्यादातर कंपनी अपने फायदे के लिए चाइना का रुख करती है l
  2. Cheap Marketing –
    बड़ी कंपनिया जब अपना कोई प्रोडक्ट लाँच करती है तो उसके पहले अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करती है l लेकिन Chinese Companies ऐसा बहुत कम करती है l इससे चायनीज कंपनियों को काफी बचत हो जाती है l जबकि बड़ी कंपनिया AD के खर्चे को जोड़ कर प्रोडक्ट बेचती है l जिससे उनके प्रोडक्ट काफी महंगे मिलते है l
  3. Online Sales –
    आपने कई शहरों में बड़ी कंपनियों के ऑफलाइन स्टोर और सर्विस सेंटर देखे होंगे लेकिन Chinese Companies के कोई सर्विस सेंटर नहीं होते है l ब्रांडेड कंपनीज अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन स्टोर पर भी बेचती है l इसके कारण डीलरो के कमीशन भी प्रोडक्ट की कीमत को बढ़ाते है जबकि Chinese अपने प्रोडक्ट को Online बेचती है l जिससे उनका डीलरो का कमीशन बच जाता है l
  4. VAT Taxation System –
    चाइना अपने देश से एक्सपोर्ट होने वाले सस्ते प्रोडक्ट पर Tax नहीं लगाता है जबकि इम्पोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर Tax लगता है l तो Tax की बजह से भी चाइना के प्रोडक्ट सस्ते होते है l
  5. Research –
    बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को बहुत रिसर्च के बाद बनाती है और अपने प्रोडक्ट में Improvement करती रहती है l इस रिसर्च में कंपनियों का काफी खर्च हो जाता है l तो कंपनिया रिसर्च के खर्चे को भी प्रोडक्ट में शामिल करती है l जबकि Chinese companies रिसर्च में बहुत कम खर्च करती है l जिसके कारण वह अपने प्रोडक्ट को सस्ते में बेचते है l
  6. Low Quality –
    हम सभी को पता है कि चाइना के प्रोडक्ट Low Quality के होते है l अगर हम Chinese प्रोडक्ट की तुलना बड़ी कंपनीयों के प्रोडक्ट से करे तो दोनों में काफी अंतर होता है l और low quality की बजह से Chinese product ज्यादा समय भी नहीं चल पाते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *