Do you know why mAh is written on the battery

क्या आप जानते हैं कि बैटरी पर क्यों लिखा होता है mAh

आज हम आपको एक ऐसा अजीब सवाल पूछने वाले है जो कई बार इंटरव्यू में भी पूछा जाता है बैटरी पर लिखे mAh का क्या मतलब क्या होता है आपने कई यह शब्द जरुर सुना होगा लेकिन इसका जवाब आपके पास भी शयद ही होगा जब भी नया फ़ोन खरीदने जाते दुकानदार आपको जरुर इसकी जानकारी देता है.

mAh का मतलब-:

mAh का पूरा नाम milliampere hour होता है शायद ही यह आपने पहले सुना हो चलिए आपको यह भी बता देते है की कैसे पता चलता आपके मोबाइल की बैटरी कितनी देर तक आपका साथ देगी.

इस तरह पता करे बैटरी की क्षमता-:

अगर देखा जाए तो 1Ah में 1000mAh की क्षमता होती है यदि आपके मोबाइल की बैटरी 4000 mAh की हे और आपका मोबाइल 1 घण्टे में 500mAh खाता है तो आपकी बैटरी 8 घंटे तक आपका साथ देगी.

अब आप भी मोबाइल या पॉवर बैंक खरीदेगे तो जरुर आप बैटरी के mah जरुर पूछेंगे इस आधुनिक युग में मोबाइल का प्रयोग ज्यादा होता है इस वजह बैटरी क्षमता भी अधिक होती है mAH बताता है की आपकी बैटरी कब तक आपका साथ देगी.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *