Drinking brew of drumstick will end this disease

सहजन का काढ़ा बनाकर पीने से जङ से खत्म हो जाएगी आप कि यह बीमारी

सहजन का पेङ औषधीय गुणो से भरपूर होता है इसकी पत्ती, छाल, फल, फूल और जङ सभी का उपयोग औषधी के रूप मे किया जाता है।

इसके फल और फूल की सब्जी बनाकर खायी जाती है। यह सभी पोषक तत्‍वों जैसे विटामिन्स, मिनरल्स, एन्टिऑक्सिडेंट, फाइबर, प्रोटीन,आयरन से भरपूर होता है।

यह ब्लडप्रेशर, मोटापा कम करने मे, हृदय रोग से बचाव, पाचनतंत्र और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखता है। सहजन में पोटेशियम, विटामिन और भरपूर मात्रा में होता है जो हाई ब्लडप्रेशर को कन्ट्रोल करता है।

हाई बीपी के मरीजो को इसकी पत्तियों का रस निकालकर काढ़ा बनाकर सेवन करना चाहिए जिससे से घबराहट, चक्कर आना, उल्टी में भी राहत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *