Drunk 175 runs and made the biggest history of one day victory

नशे में ठोक डाला 175 रन और बना दिया वन डे जीत का सबसे बड़ा इतिहास

जी हां टाइटल पढ़कर आप को याद आ गया होगा एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़े दिनों में से एक दिन जब आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीकी टीम को 433 रन का लक्ष्य दिया तो किसी ने सपने में ये तक नहीं सोचा होगा की साउथ अफ्रीका उस लक्ष्य के आस-पास भी भटक पाएगी लेकिन कहते हैें कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और जब तक मैच की आखिरी गेंद न पड़ जाए तब तक कुछ भी हो सकता है उस बात को उस मैच ने सिद्द कर दिया और जो सपने में भी ख्याल नहीं आया था उस असंभव काम को साउथ अफ्रीकी ने कर दिखाया था जी हां सफलतापूर्वक 432 रन के लक्ष्य का पीछा कर उसे हासिल किया

11 मई का ही दिन था और उस मैच की सबसे बड़ी बात खुलासा मैच जीताने में अहम योगदान निभाने वाले हर्सल गिब्स ने किया था आपको बता दें की 432 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हर्सल गिब्स ने ही ताबड़तोड़ 175 रन की पारी खेली थी जिसके वजह से साउथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को न केवल हराया था बल्कि पहाड़ जैसे सबसे बड़े एकदिवसीय स्कोर 432 रन के जवाब में 433 रन ठोक डाले थे और विश्व जगत को हैरान कर दिया था.

लेकिन इस मैच में हर्सल गिब्स ने जो 175 रन की पारी खेली तो आम पारी नहीं थी बल्कि ये सारे रन उन्होने नशे में बनाए थे आप सोच रहें होगे कि ये कहानी को रोचक बनाने के लिए जोड़ दिया होगा लेकिन ये सच की गिब्स ने वो एतिहासिक पारी हैंगओवर में खेली थी जिसका खुलासा उन्होने खुद एक इंटरव्यू में किया था

गिब्स का नाम कई बार गलत वजहों से भी मीडिया में आता रहा और नशा ुनपर बहुत भारी था यहां तक कि गांजा फूकने की वजह से उनपर बैन भी लग चुका है तो वहीं हैन्सी क्रोनिए के साथ वो भारत-अफ्रीका के बीच हुए मैच फिक्सिंग में भी उनका नाम आ चुका था वहीं इस पारी के बारे में उन्होने खुद कबुला था कि मैच के एक रात पहले उन्होने बहुत शराब पी थी जिसके चलते मैच वाले दिन उसका हैंगओवर बना हुआ था लेकिन वो दिन मेरा ता और इस हैंगओवर को मैने अपने ऊपर भारी नहीं होने दिया और मुझे भी उम्मीद नहीं थी मैं ऐसी एतिहासिक पारी खेल जाउंगा लेकिन जो कुछ हुआ वो हमारे और क्रिकेट जगत के लिए अदभूद् था जिसको में शब्दों में बयां नहीं कर सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *