DTH companies gave a big shock to the television viewers, know how

डीटीएच कंपनियों ने दिया टेलीविजन देखने वालों को बहुत बड़ा झटका जानिए कैसे

देश के प्रमुख डीटीएच कंपनियां ने डीटीएच पर फ्री दिखाए जाने वाले चैनलों पर अब रोक लगा दी है। यह उन लाखों-करोड़ों डीटीएच उपभोक्ताओं को एक तरह का झटका है। जो डीटीएच कंपनियों की तरफ से देशवासियों को दिया गया है। वैसे डीटीएच और उसके नियम के बारे में हम आपको बताए तो डीटीएच कंपनियों को टेली कम्युनिकेशन एक्ट के अंतर्गत कम से कम 15 चैनल फ्री में दिखाने चाहिए । लेकिन डीटीएच कंपनियों के इस मनमाने रवैए से देश के लाखों करोड़ों डीटीएच उपभोक्ताओं में काफी रोष है।

वही हम आपको बता दें कि डीटीएच सर्विस कंपनियों ने जो फ्री चैनल इस समय उपलब्ध कराए थे। उसे बंद कर दिए । वहीं इन चैनलों को डीटीएच पर देखने के लिए कम से कम ₹60 तक हर महीने का अब भारतीय डीटीएच उपभोक्ताओं को देने पड़ेंगे । जिन कंपनियों ने ऐसा कदम उठाया है उनमें से एयरटेल रिलायंस डीटीएच सहित आदि देश की प्रमुख डीटीएच कंपनियां सम्मिलित हैं।

एयरटेल ने भी अपने डीटीएच सर्विस उपभोक्ताओं को 3 सर्विस अब फ्री में देने से मना कर दिया है। इसका प्रमुख कारण है कि एयरटेल डीटीएच सर्विस सेवा को हर महीने करीब 15 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था। ऐसे में डीटीएच टेलीकम्युनिकेशन सर्विस ने टीवी पर दिखाए जाने वाले कुछ फ्री चैनल जिनमें कुकिंग योगा आदि चैनल पर अंकुश लगाये है। जिन्हें अब एयरटेल कम्युनिकेशन डीटीएच सर्विस ने अब बंद कर दिया है ।

इसके बारे में एयरटेल ने कहा है कि एयरटेल इन सभी टीवी चैनलों को बहुत कम ही शुल्क पर जिनमें करीब 5 दिन ₹2 के हिसाब से चैनल देखा जा सकता है ऐसे में टेलीकम्युनिकेशन कंपनी चाहती है कि उसे किसी प्रकार का घाटा ना हो और उसके ग्राहक इस सुविधा का बेहतरीन ढंग से लाभ उठाएं क्योंकि यदि कंपनियां घाटे में रहेंगे तो उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने में कंपनी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा जो कि देश के विकास और बेहतर सेवा के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *