Fair & Lovely cream will no longer be fair, company will change name of 45 year old cream

Fair & Lovely क्रीम में अब नहीं रहेगा फेयर, कंपनी बदलेगी 45 साल पुरानी क्रीम का नाम

45 साल पहले लॉन्च हुई फेयर एंड लवली का नाम बदलने जा रहा है। एफएमसीजी कंपनी HUL योजना अपने बैंड के नाम बदलने की योजना बना ली है। कंपनी का कहना है कि ब्रैंड नेम सभी मंजूरी के बाद लॉन्च किया जाएगा।

फिलहाल कंपनी ने फेयर एंड लवली (फेयर & Lovely) से फेयर शब्द को हटाने की बात कही है। अब नए अवतार में ब्रैंड अलग-अलग स्किन टोन वाली महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर ज्यादा केंद्रित होगा। बता दे कि 1975 में इस क्रीम को लाया गया था।

भारत में कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। फेयर एंड लवली ने साल 2016 में
2000 करोड़ क्लब में प्रवेश किया था, जाहिर सी बात है कि क्रीम अच्छे स्तर पर बिक रही थी।

लेकिन दुनिया भर अश्वेतों के प्रति भेदभाव रोकने की मुहिम के बीच गोरे रंग को बढ़ावा देने वाली क्रीम को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। इसके बाद कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *