FD (Fixed deposit) ना कराकर अपना पैसा कहाँ लगाना सही है?

प्राचीन काल में एक राजा था। एक सलाहकार की बुद्धिमत्ता से खुश होकर राजा ने एक बार उसको पुरस्कृत करने का फैसला किया।सलाहकार ने राजा से कहा कि यह जो चेसबॉर्ड दिख रहा है इसमें बने खांचों को चावल के दानों से भरवा दीजिए लेकिन मेरी एक शर्त है कि प्रत्येक अगले खांचे में पिछले खांचे के चावल क दुगने दाने होने चाहिए।

राजा ने सोचा कि यह तो एक साधारण सी इच्छा है तथा राजा ने चावल के 2–3 बोरे सेवकों से मंगवा लिए।लेकिन जब सेवकों ने यह कार्य करना शुरू किया तो राजा और सेवकों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।कुछ समय बाद राजा को यह अहसास हुआ कि अगर इस समय सारे देशों में पैदा होने वाले चावल यहां मगवा लिए जाएं तो भी सलाहकार की यह इच्छा पूरी नहीं हो सकती।

और हकीकत में यही चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत है जिसको लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

इसलिए आप FD के बजाए पोस्ट ऑफिस में PPF एकाउंट खुलवाएं। पीपीएफ (PPF) 15 साल की लंबी अवधि वाली निवेश योजना है, जिसमें फिलहाल वार्षिक 7.90% की कंपाउंड ब्याज़ दर मिल रही है. इस योजना से जुड़ने की कोई भी न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है। पीपीएफ में आप 500 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. हां, इसमें अधिकतम सालाना राशि 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है.

20 साल की मेच्योरिटी पर-

मंथली निवेश: 12,500 रुपये

एक फाइनेंशियल में कुल निवेश: 1,50,000 रुपये

20 साल में कुल निवेश: 30,00,000 रुपये

सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.9 फीसदी

मेच्योरिटी अमाउंट: 73,25,040 रुपये

ब्याज का फायदा: 43,25,040 रुपये

ये है ताकत चक्रवृद्धि ब्याज की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *