मानसून में तेजी से फैलता है फंगल इंफेक्शन, जानिए बचाव के सबसे आसान उपाय

बारिश का मौसम गर्मी में होने वाली समस्याओं जैसे पसीना आना या टैनिंग आदि से छुटकारा दिलाता है। इसके साथ ही मानसून का यह मौसम अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आया है। आपको बता दें की इस मौसम में मुहांसे, बालों की समस्याएं तथा त्वचा की बीमारियां सबसे ज्यादा देखने में आती हैं। इस मौसम की सबसे ज्यादा खतरनाक चीज है फंगल इंफेक्शन। यदि यह किसी को हो जाता है तब इसको सही होने में काफी समय लगता है। अच्छा है की शुरू से ही इससे बचाव किया जा सके। आइये जानते हैं की आखिर क्यों होता है फंगल इंफेक्शन।

फंगल इंफेक्शन के कारण –

मानसून का मौसम असल में ऐसा होता है। जिसमें हल्की बूंदाबांदी होती ही रहती है। ऐसी अवस्था में कोई बी थोड़ा बहुत भीग ही जाता है। अक्सर लोग थोड़ा सा भीगने के बाद भी अपनी त्वचा को सही से नहीं पोछते हैं और इसी असावधानी के कारण फंगल इंफेक्शन फ़ैल जाता है। मानसून में इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है। हाथ और पैरों की अंगुलियों के आगे के भाग तथा पीठ का नीचला ऐसे स्थान हैं जहां पर इसका संक्रमण तेजी से फैलता है। इसके अलावा यदि आप नमी युक्त कपड़े पहनती हैं तो भी इसका संक्रमण आपके शरीर में हो जाता है। अतः अच्छी तरह कपड़े सुखाकर ही पहने।

बचाव के लिए बरतें यह सावधानी –
फंगल इंफेक्शन से यदि आप बचना चाहते हैं तो इसके लिए सावधानी को पहले से ही बरतें। सबसे पहली बात यह है की आप जो भी कपड़े पहनते हैं। वे कसे हुए नहीं होने चाहिए। जिस पानी से आप स्थान करते हैं उसमें कुछ बूंद एंटीसेप्टिक को अवश्य मिला लें। इसके अलावा त्वचा की सुरक्षा के लिए एंटीबैक्टीरिल साबुन का ही यूज करें। कई बार लोग इस संक्रमण से बचाव के लिए किसी भी दुका से दवाई ले लेते हैं। जो की गलत है। ऐसा न करके आप सीधे डॉक्टर के पास जाएं तथा डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही दवा लें। यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में जल्दी फ़ैल जाता है। अतः आप ऐसे लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रहें। जिनको यह संक्रमण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *