इन रेलवे स्टेशन पर मंडराते हैं ‘भूत’, भूलकर भी यहां न रखें कदम, जानिए इनके बारे भी

नैनी स्टेशन, यूपी: उत्तर प्रदेश में नैनी जेल के पास स्थित नैनी स्टेशन भी भूतिया माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस जेल में स्वतंत्रता सेनानियों को तरह-तरह की यातनाएं दी जाती थी. जिसके बाद कई बार उनकी मौत हो जाती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां रात में आसपास के इलाके में कई आत्माएं भटकती हैं.

रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन, पश्चिम बंगाल: रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन को कोलकाता का सबसे भूतहा और डरावना स्टेशन माना जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां रात के 10:30 बजे के बाद किसी की आत्मा दिखाई देती है. इसके अलावा इस स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन में भी अकेले बैठे लोगों को एक अजीब सी आवाज़ सुनाई देती है. लोगों का ये भी मानना है कि सालों पहले इस स्टेशन पर किसी लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से उसकी आत्मा यहां भटकती है.

बड़ोग स्टेशन, हिमाचल प्रदेश: शिमला में बरोग स्टेशन के पास स्थित टनल नं 33 की भी भूतिया होने के कई किस्से-कहांनियां मशहूर है. लोगों का मानना है कि इस टनल को ब्रिटीश इंजीनियर ने बनाया था जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया था. लोगों का मानना है कि इस जगह पर ब्रिटीश इंजीनियर की आत्मा भटकती है.

बेगुनकोडोर स्टेशन, पश्चिम बंगाल: पिछले 42 साल से पश्चिम बंगाल में स्थित बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन बंद पड़ा है. लोगों का मानना है कि इस स्टेशन पर एक औरत की आत्मा भटकती है. कुछ लोगों ने उस आत्मा को देखने का दावा भी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *