Gionee का 10,000mAh बैटरी और 8GB रैम वाला ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर

मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Gionee (जियोनी) ने हाल ही में अपना एक दमदार स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. बीते दिनों मंगलवार को Gionee Max लॉन्च हुआ था , इसी के साथ ही इस कंपनी ने Gionee M30 भी पेश कर दिया है.

फीचर

Gionee M30 के डिजाइन को खास भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
इसमें पावरफुल हार्डवेयर के साथ रगड फोन डिजाइन दिया गया है, साथ ही मेटल फ्रेम के साथ ऐल्युमिनियम अलॉय बॉडी दी गई है.
बॉडी में पीछे की तरफ लेदर-जैसी फिनिश भी मिलती है.


स्मार्टफोन में 6 इंच की LCD स्क्रीन मिलती है, जो HD+ रेजॉलूशन (720×1440 पिक्सल) वाला डिस्प्ले है. यह ग्राहकों की पहली पसंद है.
फोन में 8 जीबी की रैम और मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर मिलता है.
बात करें इंटरनल स्टोरेज की तो वो मिलता है 128 जीबी.
कैमरा – इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है, जो LED फ्लैश के साथ आता है.
सेल्फी और फेस अनलॉक के लिए जियोनी M30 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी

Gionee M30 की सबसे बड़ी खासियत 10,000mAh की बैटरी है.
यह बैटरी 25वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है.
चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
क्या है कीमत

Gionee M30 स्मार्टफोन ब्लैक कलर में आता है. इसकी कीमत 1399 युआन यानी करीब 15 हजार रुपये है. इस स्मार्टफोन का वजन केवल 305 ग्राम हैं.

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को ज़गह मिली है. फोन में एक्सट्रा सिक्योरिटी के लिए डेडिकेटेड एनक्रिप्शन चिप का भी इस्तेमाल हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *