Corona virus: must consume eggs during lock down, this is an advantage

कोरोना से बचाव के लिए दस्ताने से जुड़ी सावधानी

दस्ताने पहनने से पहले अपने हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन व पानी से धोएं और फिर दस्ताने पहनें।

दस्तानों को पहनने के दौरान कम से कम चीजों, सतहों, वस्तुओं और व्यक्तियों के संपर्क में आए और उन्हें अपने शरीर, मुंह, नाक, आंख, कपड़ों के संपर्क में न लाएं।
दस्तानों को उतारते हुए पहले एक दस्ताने पहने हुए हाथ से दूसरे हाथ की कलाई पर से दस्ताना पकड़ें। ध्यान रखें कि हाथ कलाई या हाथ की त्वचा के संपर्क में न आए।
कोविड-19 से बचाव के लिए फिर दस्ताने को अंदर से बाहर की तरफ खींचे। ताकि दस्ताने के अंदर वाला हिस्सा बाहर की तरफ आ जाए।

अब उतारे हुए दस्ताने को दूसरे दस्ताने से पकड़ लें।
इसके बाद नंगे हाथ की दो या तीन उंगली को सावधानी पूर्वक दूसरे हाथ की कलाई से दस्ताने के अंदर डालें। लेकिन, ध्यान रखें कि उंगलियां दस्तानों के ऊपर संपर्क में न आएं।

अब दूसरे दस्ताने को भी अंदर से बाहर की तरफ इस तरह उतारें कि पहले वाला दस्ताना भी दूसरे दस्ताने के अंदर ही रह जाए।
अब इन दस्तानों को किसी बंद डस्टबिन के अंदर फेंकें और एक दस्ताने को दो बार इस्तेमाल न करें।

इसके बाद आखिर में साबुन व पानी से हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक अच्छी तरह धोयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *