Great news for Rajasthan; If you are also from Rajasthan, you will run on the roads from tomorrow

राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी; कल से सड़कों पर दौड़ेगी आप भी राजस्थान के है तो जरूर पढ़े

राजस्थान रोडवेज की बसें ठीक दाे माह बाद यानी 23 मई से फिर हाइवे पर दाैड़ेंगी। रोडवेज मुख्यालय ने जयपुर में देर शाम हुई बैठक के बाद बसें चलाने का निर्णय लिया। पहले चरण में 55 रूट तय किए गए हैं। इन मार्गों की सूची जारी कर दी गई है। रोडवेज के जयपुर मुख्यालय स्थित सिंधी कैंप से केवल श्रमिकों काे लाने व रेलवे स्टेशन तक छाेड़ने के लिए ही बसें चलाई जाएंगी, जबकि अन्य बसाें का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से हाेगा।

बसाें में यात्रा के लिए रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन बुकिंग हाेगी। यह बुकिंग मोबाइल एप, ई मित्र से कराई जा सकेगी। बसें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही चलाई जाएंगी अाैर एक बस में अधिकतम 30 यात्री बैठाए जाएंगे। रात काे बसाें काे केंद्रीय स्टैंड पर ही खड़ा किया जाएगा। वर्कशॉप के अासपास बसाें काे खड़ा नहीं किया जाएगा। रोडवेज बसाें के अलावा किसी अन्य वाहन काे अंदर नहीं अाने दिया जाएगा। हर बस काे आते व जाते समय सेनिटाइज किया जाएगा।

सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही हाेगा संचालन, एक बस में 30 यात्री तक ही बैठेंगे एक बस में 30 से अधिक सवारियां नहीं बैठेंगी।
बस संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जाएगा।
बिना मास्क पहने किसी काे भी बस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बस सेनिटाइज हाेगी। हर बस केंद्रीय बस स्टैंड से ही चलेंगी।
रास्ते में किसी भी यात्री काे उतारा या चढ़ाया नहीं जाएगा।


बस स्टैंड में अधिकारी हर यात्री का थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के बाद ही बस में प्रवेश देंगे।
चालक परिचालक मास्क लगाकर बसाें का संचालन करेंगे।
बसाें काे भेजने से पहले परिचालक की जिम्मेदारी हाेगी कि वह यात्रियों के बीच तय दूरी रखें।
जयपुर से 19 शहर-कस्बाें के लिए बसें.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *