Yogi government accepts Priyanka Gandhi's proposal, seeks list of one thousand buses

यूपी में आज शाम जारी होगी गाइडलाइन, लॉकडाउन 4.0 में इन जिलों को नहीं मिलेंगी राहत

लॉकडाउन 4.0 आज से शुरू हो चुका है, जिसके लिए केन्द्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिए है, लेकिन केन्द्र सरकार ने राज्यों पर लॉकडाउन-4 का अंतिम फैसला लेने को कहा हैं। सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार शाम 6 बजे तक गाइडलाइंस जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि शाम को 5.30 बजे कैबिनेट मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के बाद इसका ऐलान होगा।

इसके तहत पूरे यूपी को लेकर विभिन्न जोन के जिलों में दी जाने वाली सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। सोमवार को हुए टीम-11 की बैठक में सीएम योगी लॉकडाउन-4 के लिए रणनीति पर विचार कर रहें हैं।

सूत्रों की माने तो रेड जोन में आने वाले जिलों को राहत कम मिलेगी, क्योंकि यहां संक्रमण फैलने के अधिक संभावनाएं हैं। वहीं ऑरेंज और ग्रीन जोन में पहले से अधिक छूट मिलेगी।

रेड जोन- आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *