Hardik Pandya hits 120 runs with just sixes, breaks all records in T20

हार्दिक पांड्या ने सिर्फ छक्कों के साथ ठोक डाले 120 रन, T20 में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए जो कोहराम मचाया हुआ है उससे लग रहा है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले हैं। 

आपको बता दे कि चोट के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जिस तरह से वापसी की है, वो काबिल-ए-तारीफ है। हार्दिक पांड्या के बल्ले से चौके नहीं, बल्कि छक्के ही छक्के निकल रहे हैं। नवी मुंबई में खेले जा रहे 16वें डीवाइ पाटिल टी20 कप में हार्दिक पांड्या ने दूसरा शतक महज 39 गेंदों में ठोका है।

पांड्या ने इस पारी में लगाए 20 छक्के

इस मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 100 से ज्यादा रन तो सिर्फ छक्कों से बटोरे हैं। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 158 रन की पारी सिर्फ 55 गेंदों में खेली है, जिसमें 20 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। 20 छक्के और 6 चौकों के मायने ये हैं कि उन्होंने 158 में से 148 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं, 158 रन का व्यक्तिगत स्कोर इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *