Here girl marries girl instead of boy

यहाँ लड़के के बजाय लड़की करती है लड़की के साथ शादी

शादियों को लेकर अलग अलग रीती रिवाज हमारे देश में व्याप्त हैं. हमारे देश भारत में शदियों का पना ही महत्व है। इसलिए हर समुदाय आयर राज्य के शादियों के अपने अलग-अलग रीति रिवाज हैं.

आज हम आपको शादी के रीति रिवाज से जुडा हुआ एक किस्सा बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप अचम्भित हो जायेंगे. अक्सर आपने सुना होगा की शादी दूल्हा दुल्हन की होती है. यानि एक लड़का और एक लड़की.

शादी में दूल्हा-दुल्हन फेरे लेते हैं तो वह शादी होती है. लेकिन एक जगह एसी है जहाँ दो लड़कियों के मध्य शादी होती है. हम बात कर रहे हैं गुजरात के आदिवासी इलाकों में होने वाली शादी की.

यहाँ के इलाकों में दूल्हा दुल्हन को नहीं लेकर आता बल्कि दूल्हे की बहन दुल्हन को शादी करके लाती है. एक तरह से दो लड़कियों के मध्य यह विवाह होता है. दूल्हे को अपनी शादी में जाने की अनुमति नहीं होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *