Here it is not allowed to do until three days after the wedding, click

यहां शादी के तीन दिन बाद तक यह नही करने दिया जाता, क्लिक करे जाने

दोस्तों शादी को लेकर पूरी दुनियां में कई अलग अलग तरह के रिवाज है, और लोग उन रिवाजो का बड़ी ही तन्मयता से पालन भी करते हैं. पर दोस्तों कुछ रिवाज ऐसे भी होते हैं जिनको सुन कर हम हैरान हो जाते हैं.

जी हां दोस्तों आज हम एक ऐसे ही रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इंडोनेशिया के एक खास समाज के लोग करते हैं.

यह रिवाज कुछ इस तरह से हैं कि शादी हो जाने के तीन दिन बाद तक दूल्हा और दुल्हन को टॉयलेट जाने की इजाजत नही होती है. मतलब वो कुछ भी खाएं उन्हें टॉयलेट नही जाना है.

इस रिवाज के पीछे का कारण यह बताते हैं कि यदि जोड़ा टॉयलेट जाते हैं तो वहाँ की नकारात्मक ऊर्जा से इनके शादीशुदा जीवन मे समस्या आ सकती है, शादी टूट सकती है, या किसी की मृत्यु भी हो सकती है. अब दोस्तों यह रिवाज है तो बहुत अजीब. आपका क्या कहना है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *