Here, you get a loan of 25 lakhs for getting married and the loan is also forgiven.

यहां शादी करने पर मिलता है 25 लाख का लोन और लोन भी हो जाता है माफ जाने कैसे

हर देश में शादी के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के नियम बनाए जाते हैं लेकिन जिस देश के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस देश के शादी के नियम जानकर आप हैरानी में पढ़ जाएंगे तो इस देश का नाम है \”हंगरी \” जो कि कई वर्षो से अपने देश की घटती जनसंख्या और बढ़ती प्रवासियों की संख्या की समस्या से घिरा हुआ है।

इस समस्या के निवारण के लिए इस देश में महिलाओं को काफी छूट प्रदान की गई है।

  • नियमों के अनुसार 40 साल से कम उम्र की महिला को पहली बार बिना 25 लाख रुपये तक का लोन देने का प्रावधान है और तीसरे बच्चे का जन्म होते ही यह लोन माफ कर दिया जाता है,
  • यदि किसी परिवार में 4 से ज़्यादा बच्चे हैं तो महिलाओं को आजीवन कर नहीं देना होगा
  • 3 या अधिक बच्चों के परिवार को सरकार 7 सीटर कार खरीदने के लिए 6 लाख रुपये भी देती है।

दरअसल हंगरी की सरकार इन सभी योजनाओं के द्वारा देश की जनसंख्या में वृद्धि करना चाहती है ताकि महिलाएं और अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *