Hero Splendor Plus :- ये 5 मुख्य वजह बनाते है इसे भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक

इस बाइक को पहली बार साल 1994 में लॉन्च किया गया था फिर 2004 में इसे Splendor Plus के नाम से अपडेट किया गया था। तब Hero और Honda दोनों कंपनिया अलग नही हुई थी।

साल 1994 से लेकर अब तक यह बाइक सभी भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई है। ये बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक तो है ही साथ मे ये बाइक भारत की सबसे लंबे उत्पादन वाली बाइक भी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी 5 बातें है, जो Hero Splendor Plus बाइक को खास बनाती है।

इस बाइक को पसंद करने की सबसे बड़ी वजह इस बाइक की कम कीमत है। भारत मे फिलहाल इस बाइक की कीमत ₹60,000 से ₹63,000 (एक्स-शोरूम) है। BS-6 उत्सर्जन नियम के बाद भी इस बाइक की कीमत में ज्यादा इज़ाफ़ा नही हुआ है और अभी भी इसे खरीदना जेब पर भारी नही पड़ता है।

Hero Splendor Plus बाइक सस्ती होने के साथ अपने ज्यादा माइलेज की वजह से काफी किफायती भी है। ये बाइक 65 किमी/लीटर से 75 किमी/लीटर का माइलेज देती है। ज्यादा माइलेज की वजह से इसे चलाने में ज्यादा खर्च नही आता है।

Hero Splendor Plus बाइक की एक और खास बात यह है कि इसके रख-रखाव में खर्च बहुत कम आता है। रख-रखाव में कम खर्च आपको हीरो मोटोकॉर्प की सभी बाइक में देखने को मिलता है। साथ ही मजबूती भी इस बाइक में आपको बेहद कम कीमत में ही मिल जाते है।

खास तौर पर आम आदमी के लिए बनाई गई ये बाइक अब भारत मे इस कदर मशहूर हो चुकी है की इसे छोड़ बहुत कम ही लोग किसी और कंपनी की बाइक का चुनाव करते है। 100cc सेगमेंट में इस बाइक का कोई तोड़ नही है।

क्योंकि ये बाइक हीरो मोटोकॉर्प की बाइक है और इस कंपनी के सर्विस सेंटर पूरे भारत में फैले हुए हैं, इसलिए आप कही भी इस बाइक की सर्विस करा सकते हैं। साथ ही इस बाइक के पार्ट्स बेहद सस्ते होते है और किसी बाइक रिपेयर करने वाली दुकान पर उपलब्ध होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *