भारत में आ रही है होंडा की नई बाइक, जबरदस्त लुक तो है साथ मे फीचर्स की नही है कमी

काफी समय बाद होंडा भारत में अपनी बिल्कुल नई बाइक को लॉन्च करने वाली है। ये बाइक 27 अगस्त को भारत में दस्तक देने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक का नाम होंडा Hornet 200R है जो कि होंडा Hornet 160R की जगह लेने वाली है। ये बाइक कंपनी के लिए बेहद खास है क्योंकि इस बाइक के साथ पहली बार होंडा 200 सीसी सेगमेंट की बाइक में एंट्री करने वाली है। तो दोस्तों चलिए जानते है कि आखिर होंडा Hornet 200R किन फीचर्स के साथ भारत में दस्तक देने वाली है। आज कल होंडा बाइक से ज्यादा स्कूटर पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए हैं। और यही वजह है कि की स्कूटर के मामले में होंडा को कोई टक्कर नही दे पाता है। कंपनी के एक्टिवा स्कूटर भारत में बेहद लोकप्रिय है। लेकिन इस नई Hornet 200R पर भी होंडा ने काफी काम किया है।

इस बाइक में मिलने वाला सबसे बड़ा फीचर यह है कि इसमें फुल एलईडी लाइट दिये गए हैं और ये एलईडी लाइट सिर्फ आगे ही नही बल्कि पीछे भी है। इस नई बाइक में बेहद स्टाइलिश लुक वाला फुल डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलने वाला है। ये क्लस्टर उन सारे फीचर्स के साथ आता है जो आज के नए जमाने की बाइक में देखने को मिलते है। बाइक के सस्पेंशन का डिज़ाइन अब तक भारत में होंडा की जितनी भी बाइक लॉन्च हुई है उनसे काफी अलग है। ये सस्पेंशन स्पोर्टी पिले रंग में आता है और इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। क्योंकि ये बाइक एक 200सीसी के इंजन वाली दमदार स्पोर्ट बाइक है इसलिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस का भी इस्तेमाल देखने को मिलेगा। इस बाइक में मिलने वाले 200 सीसी के इंजन के पावर और टार्क के बारे में अभी कोई खुलासा नही हुआ है। जब ये बाइक 27 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी तब इस बाइक से जुड़ी और भी जानकारी सामने आएगी। आपको बता दें कि ये बाइक भारत में मौजूद पल्सर 200NS, Apache RTR 200 4V जैसी बाइक से मुकाबला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *