अपने मोबाइल से डिलीट पुराने से पुराने फोटो और वीडियो वापस कैसे लाये, जानिए

अगर आपको लगता है कि आपने कोई वीडियो या फ़ोटो को अपने गैलरी और ट्रैश बिन से डिलीट कर दिया तो वो डिलीट हो गया तो मेरे दोस्त गलत हो तुम , वो डिलीट फ़ोटो और वीडियो कही ना कही आपके मोबाइल में रहता ही है , क्यों चौक गए ना , चलो बिस्तार से बताता हूं ।।

1 . डिस्क डिगर

ये एक ऐसा एप्लीकेशन के जिसकी मदद से आप पुराने से पुराने फ़ोटो और वीडियो जो कि डिलीट हो गया या कर दिया गया उसे फिर से पा सकते है ,

आपको ये एप्लीकेशन प्ले स्टोर से मिल जाएगा उसे इंस्टाल करे फिर ये आपके मोबाइल को स्कैन करेगा इसमे थोड़ा टाइम लग सकता है फिर ये आपके सामने सारे फ़ोटो और वीडियो को ला देगा अब आपको जो भी फ़ोटो चाहिए उसे सेलेक्ट कीजिये और रिस्टोर मार दे , रिस्टोर मारते ही ये आपके गैलरी में आ जायेगा ।

नोट :- अपने बन्दे या बंदी पे अपने रिस्क में आजमाए , मेरी बंदी ने मेरे फ़ोन पे ये एप्लीकेशन आजमाया था और आज हम साथ नहीं समझ रहे हो ना , खैर जाते जाते एक एप्लीकेशन तो सीखा गयी !!

  1. क्लॉक वॉल्ट

आपमे से काफी लोगो ने कीप सेफ या कई तरह के फोटो वीडियो हाईड करने वाले एप्लीकेशन के बारे में सुना होगा और यूज़ भी किया होगा , लेकिन उनसब में एक प्रॉब्लम है कि लोगो को एप्लीकेशन देख के ही पता लग जाता है कि उसमें आपने कुछ हाईड कर के रखा है , इसलिए आपके लिए एक उपाय लाया हूं , आपको प्लेस्टोर से क्लॉक वॉल्ट को डाउनलोड करना है ये बिल्कुल क्लॉक जैसा ही दिखेगा और कोई शक भी नहीं कर पायेगा की आपने उसमे कोई फोटो या वीडियो हाईड कर रखा है , और अच्छे परफेक्शन के लिए आप इस क्लॉक वॉल्ट को टूल्स के फोल्डर में मूव कर दे , अगर कोई खोलेगा भी तो उसे करंट टाइम ही शो करेगा ,

एप्लीकेशन को इस्तेमाल कैसे करे :- आप को इस एप्लीकेशन को खोलना है फिर इसके मिडिल में क्लिक करना है और इसमें टाइम पासवर्ड सेट कर देना है क्लॉक के सुई को घुमा के जैसे 9.44 , फिर इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस खुल जायेगा और आपको जो भी वीडियो और फोटो वहां मूव करना है आप आसानी से कर लीजिये , अब जब भी आप एप्लीकेशन खोलेंगे तो वही टाइम 9.44 सेट करे आपका हाईड किया फोटो वीडियो आ जायेगा !

  1. फोटो लैब पिक्चर एडिटर

आपने देखा होगा आज कल लोग अपने फोटो को एक अवतार फोटो के रूप में कन्वर्ट कर रहे है , ये चलन काफी ट्रेंड में है अभी , तो आप क्यों पीछे रहेंगे तो आपको करना ये है की प्ले स्टोर में जा के इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है , इसके और भी बहुत सरे फीचर है , आप एक से एक फ्रेम अपनी फोटो में ऐड कर सकते है , अपनी फोटो का अलग अलग अवतार बना सकते है तो एक बार ये एप्लीकेशन जरूर इस्तेमाल करे !

4 क्यूब ए सी आर कॉल रिकॉर्डर

ये कोई मामूली कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन नहीं है , जी हां इस रिकॉर्डर की मदद से आप व्हाट्सप्प , फेसबुक , इस्टाग्राम सारे एप्लीकेशन के ऑडियो या वीडियो दोनों कॉल रिकॉर्ड कर सकते है , बहुत लोगो का सवाल आया था मेरे पास की भाई व्हाट्सप्प के ऑडियो या वीडियो कॉल को कैसे रिकॉर्ड करे बिना स्क्रीन रिकॉडिंग के , ये लीजिये ले आया आपके लिए समाधान , इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है !

5 मुई स्टाइल नोटिफिकेशन

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फ़ोन को एक एडवांस लुक दे सकते है जैसे कुछ लोग चाहते है की नोटिफिकेशन टॉगल उनका मोबाइल के नीचे की तरफ हो , और नोटिफिकेशन पैनल में उनका अपना फोटो आये , स्टेटस बार ऊपर नहीं हो के नीचे ही आये , नोटिफिकेशन के कलर और स्टाइल चेंज कर सके तो ये एप्लीकेशन आप के लिए ही है , आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर के सारे परमिशन को अल्लोव कर के अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *