Hyperloop टेक्नोलॉजी क्या है? जानिए

जब आप ट्रेन में यात्रा कर रहे होते हैं तब आपकी ट्रैन का सबसे ज़्यादा ईधन किस चीज़ में खर्च होता है ? आपके और आपके सामान के भार को उठाने के अलावा सबसे ज़्यादा ईधन खपाने वाले बल हैं : पटरी से घर्षण (friction) और वायु का घर्षण। अगर पटरी और वायु का घर्षण कम कर दिया जाए तो ट्रैन को वायुयान की गति से चलाया जा सकता है | Hyperloop ऐसी ही तकनीक है।

Maglaev टेक्नोलॉजी के प्रयोग से ट्रेन को चुम्बकीय शक्ति से हवा में तैरा कर रखा जाता है और धकेला जाता है | इसकी वजह से कोई पटरी का घर्षण काफी कम हो जाता है। पूरी पटरी को एक सुरंग में बंद करके वहां vaccum बनायीं जाती है ताकि वायु घर्षण भी काम हो जाए। ऐसा होने के बाद ट्रैन बड़ी ही ट्रैन गति से चलायी जा सकती है और बड़े शहरो के बीच की दूसरी घंटो में पूरी की जा सकती है।

ऐसा सुनने में बड़ा सरल लगता है , परन्तु अभी तक कोई hyperloop ट्रेन चलायी नहीं जा सकी है। Elon Musk के कांसेप्ट देने के बाद कई design propose किये गए हैं और कई टीमें अपनी अपनी पहली ट्रेनों का निर्माण कर रही हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *