IAS INTERVIEW: एक औरत 1935 मैं पैदा हुई और 1935 में ही मर गई फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 वर्ष कैसी थी?

आम तौर पर कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स में पूछे जाते हैं। पर IAS इंटरव्यू प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का लास्ट स्टेज होता है जिससे पार होना बहुत जरूरी है। इस स्टेज में सफल हो जाने के बाद उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS Prelims और IAS Main की परीक्षा के बाद IAS इंटरव्यू भी एक बेहद जरूरी और टफ टास्क है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में इस तरह के सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी परखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स नौकरी हासिल कर पाते हैं।

आइये जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ट्रिकी सवाल और उनके जवाब-

Q. 1एक औरत 1935 मैं पैदा हुई और 1935 में ही मर गई फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 वर्ष कैसी थी?

जवाब. क्योंकि 1935 एक कमरे का नंबर है।

Q. 2 दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?

जवाब. तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है। यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है। तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है।

Q. 3 जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है वैसी किसे बकरी के लिए है?

जवाब :मेमना

Q. 4 कौन सी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?

जवाब. अंडा

Q. 5 पतंग आसमान में उड़ती है लेकिन गुरुत्वाकर्षण बल के कारण नीचे क्यों नहीं आती?

जवाब:  पतंग हवा में तब उठती है जब हवा का प्रवाह पतंग के ऊपर और नीचे से होता है। जिससे पतंग के ऊपर कम दवाब और नीचे अधिक दवाब होता है। हवा का प्रवाह खत्म होते और पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति का कंट्रोल छूटते ही पतंग जमीन पर आकर गिर जाती है।

Q. 6 रोटियां सेकते समय फूल क्यों जाती है?

जवाब. जब रोटी को ऊष्मा मिलती है तो आटे में उपस्थित जल वाष्पित होने लगता है और इसी के कारण रोटी फूल जाती है। गेहूं में ग्लुटीन नामक तत्व पाया जाता है, जो कि एक तरह का प्रोटीन है, रोटी सेंकते समय आटे में मौजूद पानी जब वाष्पित हो जाता तब परिणाम स्वरूप रोटी फूल जाती हैं। सब अनाजों की रोटियां नही फूलती है, मक्का,ज्वार या बाजरे की रोटियां न के बराबर फूलती है।

Q. 7 जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं?

जवाब: फेंक देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *