If tears come out of your eyes while doing puja, know what is special

पूजा करते समय यदि आंखों से निकल आए आंसू तो जानिए क्या है खास

ध्यान या पूजा पाठ करते समय हमारे मन को सुकून मिलता है, हमें एक अजीब सी शांति की अनुभूति होती है और जब हमारा मन शांत होता है तो पूजा पाठ कर हम अपने मन को शांति प्रदान करते हैं, बहुत से लोग मन को शांत करने के लिए पूजा पाठ करते हैं, कुछ लोग बेचैन हो जाते हैं तो वह ध्यान लगाते हैं.

यदि ध्यान लगाते समय या पूजा पाठ करते समय आपके साथ भी कोई अजीब घटना घटती है जैसे कि यदि पूजा पाठ या ध्यान लगाते समय आपकी आंखें बंद है और आंखों से आंसू निकल आए तो इसका एक अलग रहस्य है|

ऐसे में आप को यह जानना बेहद जरूरी है कि पूजा पाठ करते समय आंखों से आंसू निकल आए तो आपको ईश्वर की और से कोई विशेष संकेत मिल रहे हैं, जब पूजा-पाठ या ध्यान लगाते समय आंखों से आंसू निकल आए तो इसका मतलब होता है कि ईश्वर आपको कोई संकेत दे रहा है, आप जिस इष्ट देव या भगवान का ध्यान कर रहे हैं.

उनसे आपका कनेक्शन हो गया है और आपकी पूजा भी सफल हो गई है, जिस प्रकार भूख लगने पर खाने का दिल करता है, ठीक उसी प्रकार जब हम पूजा-पाठ करते हैं या ध्यान लगाते हैं तो अपने ईश्वर से जुड़ जाते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *