आंख में लालिमा होने पर ऐसे करें इसका इलाज?

आंख में लालिमा आपने कई बार महसूस की होगी। कई बार माइनर इरिटेशन (minor irritation ) या फिर सीरियस मेडिकल कंडीशन जैसे कि इंफेक्शन की वजह से आंख में लालिमा आ जाती है। जब आंख की स्मॉल ब्लड वैसेल्स रक्त वाहिकाएं बढ़ जाती हैं, तो उनमें खून भर जाता है और आंख में लालिमा आ जाती है।

कन्जंक्टिवाइटिस होने पर अगर आपको आंखों में अधिक समस्या महूसस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर एक बार एलर्जी टेस्ट भी करके देख सकता है। कन्जंक्टिवाइटिस के इलाज के लिए ये जानकारी बहुत जरूरी है कि ये किस कारण से हुआ है। एलर्जी, बैक्टीरिया या वायरस के कारण होने वाले इंफेक्शन का पता लग जाने के बाद डॉक्टर ट्रीटमेंट करता है।

कॉर्नियल अल्सर कॉर्निया पर लगे घाव को कहा जाता है। कॉर्निया में घाव ज्यादातर मामलों में बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है। कई बार इंजरी, ट्रॉमा और किसी प्रकार के डैमेज के कारण भी कॉर्नियल अल्सर की समस्या हो सकती है। कॉर्नियल अल्सर के कारण भी आंख में लालिमा दिख सकती है। साथ ही आंखें लाइट के प्रति सेंसिटिव हो जाती हैं।

कॉर्नियल अल्सर की समस्या उन लोगों में भी पाई जाती है, जिन लोगों में आईलिड डिसऑर्डर, कोल्ड सोर की समस्या या फिर कॉन्टेंक्ट लेंस पहनते हो। कॉन्टेंक्ट लेंस के कारण आंख की सतह में रगड़ लग सकती है और साथ ही एक्सटर्नल सेल्स डैमेज हो सकती है। ऐसे में बैक्टीरिया आसानी से आंखों में जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *