ये दो खिलाड़ी अगर टिक गए तो बदल देते है क्रिकेट के सारे नियम।

हम बात करेंगे दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो अंत तक अगर खेल गए तो क्रिकेट के सारे नियम भग्न हो जाते है।ये दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी के लिए हानिकारक बल्लेबाज है।तो चलिए देखते है वो कौन से खिलाड़ी है।

01.रोहित शर्मा

इस लिस्ट में नंबर एक पर आते है रोहित शर्मा।आप सभी लोग रोहित को जानते ही है।फिर चाहे आप रोहित से नफरत करने वाले हो या फिर उनके फैन हो।रोहित शर्मा वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया है।इन्होंने हर दोहरा शतक से पहले शतक बहुत ही आराम से बनाया है।लेकिन अंतिम 10 ओवर में रोहित ने 350 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते है।इन्होंने हर बार अंतिम 10 ओवर में गेंदबाजी क्रम की हालत बिगाड़ा है।रोहित शर्मा दुनिया में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके शतक पूरा करने के बाद लोग दोहरे शतक की सोचने लगते है।और ऐसा आज तक किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं सोचा जाता है।इन्होंने सिर्फ वनडे में ही नहीं टी20 में भी चार बार शतक लगाया है।इसी रिकॉर्ड से आप लोगो को पता चल जाएगा कि रोहित कितने खतरनाक बल्लेबाज है।इन्होंने टेस्ट मे भी टी20 की तरह बल्लेबाज़ी करके दिखाया है।

02.एबी डिविलियर्स

लिस्ट तो सिर्फ नाम का है डिविलियर्स भी सायुंक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ नंबर एक पर आते है। ए बी डिविलियर्स ने वनडे में कहीं बार आक्रामक पारियां खेली है।सबसे तेज वनडे में शतक लगाने रिकॉर्ड भी डिविलियर्स नाम ही है।उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर वेस्टइंडीज खिलाफ शतक जड़ा था।इस मैच में डिविलियर्स ने मात्र 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे।सिर्फ इतना ही नहीं इन्होंने वनडे में सबसे तेज 150 भी बनाया है। डिविलियर्स ने 62 गेंदों। में150 पूरे किए थे।इस मैच में डिविलियर्स ने 162 रनों की पारी खेली थी।भारत के खिलाफ भी इन्होंने मात्र 62 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी।और बांग्लादेश के खिलाफ भी 104 गेंदों में 176 रनों की पारी खेली थी।ऐसे बहुत से पारियां डिविलियर्स ने अपनी टीम के लिए खेली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *