If you are also troubled by the problem of vomiting or nausea, then follow this simple solution.

यदि आपको यात्रा के दौरान होती है उल्टियां तो करें यह उपाय

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ लोग होते हैं जो यात्रा के दौरान उन्हें उल्टियां होने लगती है और जी मचलंने लगता है जिससे वह यात्रा करना पसंद नहीं करते हे।

आज हम उनके लिए कुछ नुस्खे बताएंगे जिसको वह उपयोग करके यात्रा के दौरान होने वाली उल्टी से बच सकते हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.

आपको बता दें कि जब आप पर यात्रा करते हैं तो आप अपने साथ है संतरा या नींबू रख सकते हैं और जब आपका उल्टी काजी हो तो आप इसका उपयोग पहले ही कर ले जिससे आप की उल्टी फुल तरह से कंट्रोल हो जाएगी।

पुदीने की पत्तियों में पेट की समस्या को रोकने की ताकत होती है इसके लिए आपको पुदीने की पत्तियों की बनी चाय का सेवन करने की जरुरत है। पुदीने का रस का सेवन आप शहद के साथ भी कर सकते है।

हमेशा अपने पर्स में इलायची रखे और ऐसी स्थिति में इलाइची के दानो को चबा चबाकर सेवन करे ध्यान रखे इसे इतना चबाना है की ये आपके स्लाइवा में मिक्स हो सके और फिर गर्म पानी से अंदर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *