If you are going to get married, do not say these habits immediately.

अगर आप शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, तो इन आदतों को तुरन्त ना कहे

हमें शादी से पहले अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना आवश्यक होता है क्योकी अक्सर हमारे अंदर कई ऐसी आदते होती है जो किसी और हो पसंद नहीं होती है | हो सकता है की ये आदते आपके होने वाले जीवनसाथी को भी पसंद ना हो, अत: आगे चलकर होने वाली समस्याओ से अच्छा है की आप इन आदतों को बदल ले तो ही आपके आने वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा है |

सफाई करने की आदत डाल ले

हम अक्सर देखते है शादी से पहले लोग सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप में भी इस तरह की आदते विधयमान है तो आप इसे तुरत बदल दीजिये नहीं तो इस आदत को लेकर आपके और आपके पार्टनर के बीच संबंधों में दिक्कते पैदा हो सकती है |

सोशल मीडिया से बना लें थोड़ी दूरी

अगर आप में सोशल मीडिया की लत की आदत है तो जरा सावधान हो जाइये क्योकी इस समय अधीकतर आपसी रिस्ते सोशल मीडिया की लत की वजह से ही टूट रहे है | अगर आप में ये लत विराजमान है तो इसे इसे शादी से पहले ही छोड़ने की कोशिश करे क्योकी इस आदत के कारण आप अपने पार्टनर को पूरा समय नहीं दे पाएंगे | जिससे आपके रिस्तो में परेशानिया उत्पन हो जाएगी |

देर रात तक न करे काम

अगर आपको देर रात तक काम करने की आदत है तो आपको इस आदतों में तुरंत सुधार करना आवश्यक है, क्योकी काम के साथ – साथ हमें अपने रिस्तो को भी समय देना आवश्यक होता है | अत: शादी के बाद आप अपने पार्टनर को अधीक समय दे जिससे आपके रिस्तो में प्यार बना रहे |

पुराने रिलेशनशिप से दूर रहे

शादी से पहले अगर आपके किसी के साथ सीरियस रिलेशन रहे है तो शादी के बाद आप इसे पूर्ण रूप से खत्म कर दे नहीं तो इन रिलेशन के कारण आपके वर्तमान रिस्तो में खटास उत्पन हो जाएगी |

आपसी बातो को शेयर करना बंद करें

अपनी व अपने पार्टनर की निजी बातो को अक्सर अपने दोस्तों के साथ शेयर ना करे क्योकी इससे आपके रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ सकता है।

अतीत की बातो को भूल जाएँ

वैवाहिक जीवन के सफलता की एक मात्र कुँजी विश्वास होती है अत: अपने पार्टनर पर विश्वास रखे अगर आपको अपने पार्टनर को लेकर कोई शंका है तो आप इस बारे में अपने पार्टनर से ही खुलकर बात कर सकते है | आपके लिए आपके पार्टनर का भूतकाल से ज्यादा वर्तमान मायने रखता है अत: अतीत में जाने से अच्छा है की आप वर्तमान की सोचे |

कंपेयर करना छोड़े

कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है सब में कुछ ना कुछ कमिया जरूर होती है, अत: कभी भी अपने पार्टनर को दुसरो के साथ कंपेयर ना करे |

भावनाओं को समझे

कई बार आपका पार्टनर आपको संतुष्ट नहीं कर पता है, अत: उससे नाराज होने की बजाय आप उसकी भावनाओं को समझने का प्रयास करे तथा बात करके समस्या को हल करे |

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *