If you have a blister in your mouth, do it this way

अगर आपके मुंह में छाले पड़ गए तो इस तरह से करें ठीक

आज हम आपको बताने वाले हैं अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो छाले होने के प्रमुख कारण क्या है और उसके कुछ घरेलू उपाय जिसको अपना कर आप अपने मुंह के छाले सही कर सकते हैं… 

मुँह के अंदर छाले होना एक आम बात है,लेक़िन इसके होने पर इंसान का बुरा हाल हो जाता हैं, वह ना तो ठीक से कुछ खा पाता है और ना ही पी पाता है। यह ज्यादा तर गाल के पीछे जीभ व होठ के नीचे होते हैं।आइये जानते है कि आप इसका कैसे सही ढंग से इलाज कर सकते है।

उपचार.1…छालों में नारियल का दूध काफी आराम दिलाता है। यह दर्द को कम करता है,रात को एक चम्मच दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर छालो में लगा कर सो जए। इससे आपको फौरन आराम मिलेगा।

उपचार. 2…अगर आपको छाले गरम खाने से हुए है तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करे, यह बहुत जल्दी आपके छालो को ठीक करेगा अगर मुँह के अंदर इंफेक्शन और बैक्टीरिया है तो भी बेकिंग सोडा उसे दूर करता है।

उपचार. 3… एलोवेरा के बारे में आप सभी जानते हैं एलोवेरा एक नेचुरल तरीका है छालो को ठीक करने के लिए।

उपचार. 4…तुलसी छालो से बहुत जल्द आराम दिलाते हैं, और तुलसी मुँह से जुड़ी सारी बीमारियों को दूर रखने में भी मदद करता है। आपको 4 से 5 तुसली के पत्ते लेने है और उन्हें चबा चबा कर खा लेने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *