अगर आईलाइनर लगाते वक्त हाथ कांपते हैं तो ये टिप्स आपके आएंगी बहुत काम

नॉर्मल हो या पार्टी मेकअप, मुझे तो आईलाइनर के बिना सब कुछ अधूरा ही लगता है। आईलाइनर लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है। परंतु दोनों आँखों पर पर्फेक्ट आईलाइनर लगाना बहुत मुश्किल है। वह भी तब, जब आपके हाथ, लाइनर लगते समय काँपते हो।

घबराइए नहीं, यह किसी शारीरिक कमजोरी की वजह से नहीं होता। अधिकतर महिलाएं जब लाइनर लगाती हैं, तो उनके हाथ काँपने लग जाते हैं। जिससे उनका सारा मेकअप खराब हो जाता है।

पहले मेरे साथ भी यही होता था। लेकिन अब मैं 2 मिनट में ही पर्फेक्ट लाइनर लगा लेती हूँ। आपको भी जानना है कैसे? ज्यादा मुश्किल नहीं है। बस इन ट्रिक्स को पढ़िए – आप खुद ही समझ जाएंगी।

बैठ जाइए
सबसे पहली बात। आई लाइनर को आप कभी भी खड़े होकर न लगाएँ। लाइनर जब कभी लगाना हो, हमेशा कुर्सी पर बैठकर लगाएँ।

अगर आप छोटे मिर्रर का इस्तेमाल करती हैं तो उस शीशे को को किसी टेबल पर रख दें। न कि उसे अपने हाथ में ले। अब आप अपनी कोहनी को भी टेबल का सपोर्ट दें और अपनी कलाई को स्टेबल करने की कोशिश करें। अपने हाथ को स्थिर रखने के लिए आप हाथ को गाल पर रख सकती हैं। इस तरीके से अगर आप लाइनर लगाएँगी तो आपका लाइनर अच्छी तरीके से लगेगा।

चम्मच की मदद से लगायें आई लाइनर
लाइनर लगाने के लिए आप चम्मच की मदद भी ले सकती हैं। सबसे पहले तो उसके लंबे वाले हिस्से से आप अपना लाइनर विंग बना लीजिये। सबसे ज्यादा मेहनत लाइनर विंग बनाने में ही लगती है। दोनों विंग पर्फेक्ट बनने के बाद आप चम्मच को उल्टा करके उसके घुमावदार हिस्से को आंखों पर रखकर अपना लाइनर लगा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *