हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमितों लोगो का आंकड़ा 191 पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 43 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं, केवल 145 ही उपचाराधीन हैं। फतेहाबाद व गुरुग्राम में एक-एक मरीज ठीक हुआ। अभी तक सर्विलांस पर 27357 लोग हैं, इनमें वे भी शामिल हैं, जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। 12257 लोग निगरानी अवधि को पूरा कर चुके हैं। 1362 लोग आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं। 7388 सैंपलों में से 5581 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 1617 के रिपोर्ट का इंतजार है।

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर जिले में तीन लोगों पर मास्क न पहनने के लिए धारा 188 और 269 के तहत एफआईआर की गई है। इन तीनों के खिलाफ यमुनानगर के छछरौली थाने में मुकदमा लिखा गया। इन लोगों की पहचान सलमान खान पुत्र इकबाल, सोहेल खान पुत्र खालिद एवं युवराज सिंह पुत्र गुरपेंद्र सिंह निवासी नाहर-ताहरपुर के रूप में हुई।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर जारी लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में जिला पुलिस ने बुधवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया ।

लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *