In this festival of Japan, men roam naked, know the reason behind it.

जापान के इस फेस्टिवल में पुरुष घूमते हैं निर्वस्त्र,जानिए इसके के पीछे की वजह

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीजें होती है जिसे सुनकर आप चौक जाते होंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही रीति रिवाज के बारे में बता रहे हैं जहां पर पुरुष नंगे होकर यह काम करते हैं तो यह काम कहां किया जाता है हम आपको बताते हैं.

जापान के आइलैंड होन्शु पर अजीबोगरीब कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में हजारों युवा बिना कपड़े पहने हिस्सा लेते हैं।

इस अनोखे कार्यक्रम को नेकेड फेस्टिवल के रुप में जाना जाता है। जापान में हर साल फरवरी के तीसरे शनिवार को नेकेड फेस्टिवल मनाया जाता है। सूत्रों के अनुसार नेकेड फेस्टिवल को Hadaka Matsuri के नाम से जाना जाता है।

नेकेड फेस्टिवल जापान की खास परंपरा है, इस खास परंपरा में सभी पुरुष मंदिर के चारो तरफ दौड़ते हैं और ठंडे पानी से स्नान कर खुद को शुद्ध करते हैं। इसके बाद मंदिर में जाकर पूजा करते हैं।

वहां के लोगों का मानना है कि इससे उनके भगवान प्रसन्न होंगे और उन्हें मनचाहा वरदान देंगे इसलिए वहां के पुरुष नंगे होकर पूजा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *