In this restaurant people are given food in the toilet, know what is the reason behind it

इस रेस्टोरेंट में लोगों को टॉयलेट में दिया जाता है खाना ,जानिए इसके पीछे क्या है वजह

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी बहुत सारी अजीब चीज होती है इसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे में बता रहे हैं. जहां पर आपको खाना एक टॉयलेट में किया जाता है ऐसा वहां क्यों किया जाता है, तो चलिए आज हम आपको उसके बारे में बताते हैं.

इस रेस्त्रा में जो भी जाता है उसको टॉयलेट में ही खाना दिया जाता है और टॉयलेट सीट पर ही बैठकर खिलाया जाता है। इतना ही नहीं सब्जिया कमोड़ में परोसी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है इंडोनेशिया के एक रेस्त्रा की…जहां पर टॉयलेट थीन का कैफे बनाया गया है।

आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में लोगों को कमोड पर बिठाया जाता है और लैट्रिन में खाना परोसा जाता है एक जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस रेस्त्रा का नाम जमबन टॉयलेट रेस्ट्रॉन्ट है। बता दें कि जमबन को इंडोनेशिया भाषा के अंदर टॉयलेट के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि इसके मालिक एक डॉक्टर है।जिनका नाम बुडी लाकसोनो है।

इस बारे में रेस्त्रा के मालिक का कहना है कि उन्होने इस थीन का निर्माण लोगों के लिए किया है। क्योंकि लोग साफ टॉयलेट के प्रति जागरूक हो सके। सफाई के कारण ही लोग कई बीमारियों का शिकार हो जाता है। जिसके चलते देश काफी पीछे हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *