होली के त्योहार को देखते हुए पूरे देश में भारतीय रेल चला रही है 402 विशेष रेलगाड़ियां

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तथा त्योहार के सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल मार्च, 2020 में 402 रेलगाड़ियों का परिचालन कर रहा है। त्योहारी मौसम के दौरान अधिक सीट और बर्थ सुनिश्चित करने के लिए नियमित ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है। होली के अवसर पर अपने पैतृक स्थान जाने वाले यात्रियों को इन विशेष ट्रेनों से लाभ होगा।

भारतीय रेल पूरे देश में विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। दिल्ली-पटना, दिल्ली-छपरा, दिल्ली-पुणे, चंडीगढ़-गोरखपुर, मुम्बई-वाराणसी, मुम्बई-पटना, मुम्बई-उडुपी, मुम्बई-गया, मुम्बई-बरौनी, अहमहाबाद-पटना, गांधीधाम- भागलपुर, हावड़ा-गोरखपुर, लखनऊ-कोलकाता, रांची-पटना, सिकंदराबाद-पटना, श्रीमाता वैष्णोंदेवी कटरा-वाराणसी-नागलडैम-लखनऊ आदि सेक्टरों पर विशेष रेलगाड़ियों को प्रमुख गंतव्य स्थलों से जोड़ा गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई है। ट्रेनों के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर इमरजेंसी ड्यूटी पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जा रही है।

ट्रेन सेवा में किसी तरह की बाधा को दूर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न सेक्शनों में कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। प्लेटफार्म संख्या के साथ रेलगाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की निरतंर घोषणा करने के उपाय किये गए हैं।

“क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं” बूथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लगाए गए हैं, जहां यात्रियों की उचित सहायता और निर्देशन के लिए आरपीएफ कर्मियों और टीटीई की तैनाती की गई है। प्रमुख स्टेशनों पर बुलाए जाने पर चिकित्सा दल उपलब्ध हैं। पैरामैडिकल टीम के साथ एंबुलेंस भी उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *